Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: रजत की बेवकूफी सवि को पहुंचाएगी मौत के घाट, शो में आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 2 January 2025 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' सोमवार 30 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 2 January 2025 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में... रजत सई के स्कूल के बाहर बैठकर आंसू बहाएगा। रजत को कार में भी सवि का ही वीडियो याद आएगा। वहीं जब अमन सवि का नाम रजत के सामने लेगा तो उसका पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, सवि और सई वापिस आ ही रहे होंगे, लेकिन रजत जल्दबाजी में एयरपोर्ट के लिए निकल जाएगा। भाग्यश्री और राजेश उसे रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन वो किसी की नहीं सुनेगा। सवि को पहले अनुभव बताएगा कि रजत उससे उसका ख्याल रखने के लिए कह रहा था। वहीं जब सवि अमन से पूछेगी तो वो बताएगा कि रजत उसे तलाक देना चाहता है, जिससे सवि अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सके। तारा को सवि पर सवाल उठाने का मौका मिल जाएगा। वो अनुभव और सवि का फेक वीडियो परिवार को दिखाएगी और सवि पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाएगी। तारा कहेगी कि मेरी बातों का किसी ने यकीन नहीं किया था। सवि तारा को जवाब देगी कि वो और अनुभव सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उससे ज्यादा सवि के मन में कुछ नहीं है। सवि कहेगी कि मैंने और रजत ने भले ही सई के लिए शादी की थी, लेकिन अगर मेरे मन में कोई और होता तो मैं पहले ही उन्हें बता चुकी होती।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सवि रजत के पीछे-पीछे एयरपोर्ट जाएगी। पहले तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी, लेकिन कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद उसे अंदर जाने दिया जाएगा। सवि सबके सामने रजत को बातें सुनाएगी। दूसरी ओर रजत फिर उसके और अनुभव के रिश्ते पर कीचड़ उछालेगा। इन सबके बीच अमन का फोन रजत के पास आएगा, जो बताएगा कि उसका और अनुभव का वो वीडियो फेक है। उसे अर्श ने एआई से बनवाया था। ये जानकर रजत के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं सवि कहेगी कि आप क्या अब मैं खुद आपको तलाक दूंगी। सवि का भयंकर एक्सीडेंट हो जाएगा। रजत तुरंत अस्पताल आकर उससे मिलने की कोशिश करेगा। लेकिन अनुभव उससे मिलने नहीं देगा। अनुभव कहेगा कि तुम किस रिश्ते से सवि से मिलना चाहते हो।