Gauri Khan Restaurant Torii: शाहरुख खान की पत्नी के रेस्त्रां में परोसा जा रहा है नकली पनीर! यूट्यूबर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, देखें Video
Gauri Khan Restaurant Torii: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने गौरी खान के रेस्टोरेंट ‘टोरी’ को लेकर चौंकाने खुलासा किया है. उनका दावा है कि रेस्तरां में लोगों को नकली पनीर परोसा जा रहा है.

Gauri Khan Restaurant Torii
Gauri Khan Restaurant Torii: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान(Bollywood superstar Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान(Gauri Khan) का मशहूर रेस्टोरेंट ‘टोरी’ चर्चा में है. एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने गौरी खान के रेस्टोरेंट ‘टोरी’ को लेकर चौंकाने खुलासा किया है. उनका दावा है कि रेस्तरां में लोगों को नकली पनीर परोसा जा रहा है.
गौरी खान के रेस्तरां में नकली पनीर
जानकारी के मुताबिक़, पॉपुलर इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर सार्थक सचदेवा(youtuber sarthak sachdeva) ने दावा किया कि गौरी खान के रेस्तरां में नकली पनीर सर्व किया जा रहा है. सार्थक सचदेवा ने इसे लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे सार्थक सचदेवा ने कई मशहूर रेस्टोरेंट्स का दौरा किया. जिसमे वो इसकी जांच कर रहे थे कौन सा रेस्टोरेंट्स नकली पनीर इस्तेमाल कर रहा है.
यूट्यूबर सार्थक सचदेवा ने बुधवार को विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी, बॉबी देओल और गौरी खान के रेस्तरां जाते है. वहां पनीर की डिश ऑडर किया. जिसके बाद सभी का पनीर निकाल कर आयोडीन की बूंदें डालकर जांच किया. गौरी खान के रेस्टोरेंट ‘टोरी’ को छोड़कर सभी रेस्तरां के पनीर का रंग नहीं बदला जबकि 'टोरी' रेस्तरां के पनीर के टुकड़ों पर आयोडीन की बूंदें डालते ही काला पड़ गया.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. 'टोरी' रेस्तरां के पनीर फेक होने की वीडियो वायरल होने के बाद टोरी रेस्टोरांट की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उनका कहना है, "आयोडीन परीक्षण स्टार्च का पता चलता है. पनीर की प्रामाणिकता को नहीं. चूंकि डिश में सोया-आधारित सामग्री होती है, इसलिए यह प्रतिक्रिया अपेक्षित है. हम अपने पनीर की शुद्धता और टोरी में अपनी सामग्री की अखंडता के साथ खड़े हैं.
टोरी की प्रतिक्रिया आयी सामने
‘टोरी’ के अलावा इस पोस्ट पर अन्य यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि "मेरी फीड पर सिर्फ असली नकली पनीर ही आ रहा है... घर पे असली पनीर कहाँ से मंगवाउ". दूसरे यूज़र ने लिखा कि भाई आप यूट्यूबर हो या साइंटिस्ट. एक ने लिखा, "शाहरुख के रेस्टोरेंट के बारे में कुछ भी कहने का जो जोखिम आपने उठाया है, अगर आपको कोई धमकी मिले तो हमें बताएं...आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम कुछ नहीं कर पाएंगे"