Gauahar Khan News: आग बबूला होते पोल‍िंग बूथ से बाहर निकलीं गौहर खान, खोली मैनेजमेंट की ऐसी पोल, भड़के यूजर्स बोले- तुम्हारे लिए होटल ताज...

Gauahar Khan News: आग बबूला होते पोल‍िंग बूथ से बाहर निकलीं गौहर खान, खोली मैनेजमेंट की ऐसी पोल, भड़के यूजर्स बोले- तुम्हारे लिए होटल ताज...

Update: 2024-05-20 15:05 GMT

Gauahar Khan News: मुंबई। आज मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज का मतदान किया गया। लोकतंत्र के इस सबसे त्योहार में लगभग सभी सेलेब्रिटीज ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शाहरुख खान-अमिताभ बच्चन से लेकर रेखा, अक्षय कुमार, राजकुमार राव और टीवी के भी कई सेलेब्रिटीज ने वोट डाला। फेमस एक्ट्रेस और शो होस्ट गौहर खान भी अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करने पहुंची थीं। लेकिन वो पोलिंग बूथ से तमतमाती हुई बाहर निकलीं। आखिर ऐसा क्या हुआ? तो आइए जानते है...

दरअसल, जब गौहर पोलिंग बूथ से बाहर आईं, तो उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए अरेंजमेंट को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। गौहर जैसे ही वोट डालकर बाहर निकलीं, पैपराजी ने उनका स्टेटमेंट लेने की कोशिश की। लेकिन एक्ट्रेस ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया। गौहर सिर्फ इतना कह कर निकल गईं, ''नहीं...अंदर बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन है और बहुत ही बुरा अरेंजमेंट है।'' ये कहते हुए गौहर कार में बैठ गईं और वहां से तुरंत रवाना हो गईं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर किस बात पर वह इतना गुस्सा हो गईं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नाराजगी की असल वजह बताई। उन्होंने कहा कि वह जहां वोट डालने गई थीं, उस लिस्ट में उनका नाम ही नहीं था। जबकि, उन लोगों का नाम था, जो कई साल पहले उस बिल्डिंग को छोड़ चुके हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि हमारे पास आधार कार्ड ही क्यों है, जब उन्हें इंडियन सिटिजन नहीं माना जाता। वह अपनी मां और पति जैद दरबार के साथ वोट डालने गई थीं। उनके पास आधार कार्ड था, लेकिन लिस्ट में नाम न होने की वजह से उन्हें वोट नहीं देने दिया गया। गौहर का गुस्सा इसी बात मैनेजमेंट पर निकला। देखिए वीडियो...

बता दें कि, गौहर खान के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'लगता है मैडम को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिला।' एक ने कहा, 'बहन तुम्हारे लिए ताज होटल में वोटिंग होता।' एक ने लिखा, 'हां और तेरे लिए होटल ताज में करवाती वोट।' एक ने कहा, 'इनको हर जगह स्पेशल ट्रीटमेंट चाहिए।' एक यूजर ने कहा, 'अब तेरे लिए सोफा लाएं क्या?' एक ने कहा, 'वोटिंग है, अंबानी की शादी नहीं।' एक यूजर ने लिखा, '5 स्टार होटल में बुलाओ रे इसको।'

Tags:    

Similar News