Film Border 2 : गदर 2 के बाद, अब सनी देओल की आएगी ये धमाकेदार मूवी, भारत-पाकिस्तान के इस युद्ध पर होगी आधारित...

Update: 2023-08-19 11:54 GMT
Film Border 2 : गदर 2 के बाद, अब सनी देओल की आएगी ये धमाकेदार मूवी, भारत-पाकिस्तान के इस युद्ध पर होगी आधारित...

Border 2

  • whatsapp icon

Film Border 2 : मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की ऐतिहासिक सफलता के बाद हर तरफ ‘गदर 2’ का जलवा देखने को मिल रहा है। 22 साल के इंतजार का फल सनी देओल की झोली में आ गिरा है। ‘गदर 2’ ने 300 करोड़ का कलेक्शन कर मेकर्स को खुश कर दिया है। फिल्म के लिए फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। तारा और सकीना की जोड़ी ने एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया है। इसी बीच सनी देओल के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' के बाद सनी देओल 'बॉर्डर 2' की तैयारी में हैं। फिल्म के दूसरे भाग की कहानी 1971 इंडिया पाकिस्तान वॉर पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी जेपी दत्ता और निधी दत्ता संभालेंगे। फिल्म के लिए टॉप स्टूडियो संग कोलैबोरेशन पर बातचीत चल रही है। फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। फिल्म का बैकड्रॉप इंडियन आर्मी पर होगा। कहानी पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।


दरअसल, 'बॉर्डर 2' पूरी तरह से एक्शन ओरिएंटेड फिल्म होगी। इसमें पुरानी कास्ट को नई कास्ट संग रिप्लेस किया जाएगा। फिल्म में आज के एक्टर्स होंगे। 'बॉर्डर' फिल्म से सिर्फ सनी देओल सेकंड पार्ट का हिस्सा होंगे। गौरतलब है कि 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक थी। फिल्म को इसमें दिखाए जाने वाले इमोशन, ड्रामा, परफॉर्मेंस और गानों के लिए खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म के लिए जेपी दत्ता को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था।

Full View

Tags:    

Similar News