Father Seeks Police Help for Daughter: इस एक्ट्रेस के पिता ने अपनी ही बेटी को बताया खतरा, पुलिस में की शिकायत

Father Seeks Police Help for Daughter: साउथ की एक एक्ट्रेस हैं जिनके खुद के ही पिता ने अपनी बेटी को ही सबके लिए खतरा बता दिया उन्होने इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी कराई है। पिता ने ऐसा क्यों कहा और इसके पीछे की वजह क्या है आइए जानते है।

Update: 2025-08-01 13:47 GMT

Father Seeks Police Help for Daughter: साउथ की एक एक्ट्रेस हैं जिनके खुद के ही पिता ने अपनी बेटी को ही सबके लिए खतरा बता दिया उन्होने इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी कराई है। पिता ने ऐसा क्यों कहा और इसके पीछे की वजह क्या है आइए जानते है।

पिता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत-

दरअसल साउथ फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस कल्पिका गणेश के पिता ने अपनी ही बेटी को खतरा बताया है। उनके पिता संघवर गणेश ने अपनी बेटी कल्पिका गणेश के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। एक्ट्रेस के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और इसी वजह से उन्हे अपनी बेटी से खतरा है।

पिता ने कहा- बेटी से परिवार को खतरा

अभिनेत्री के पिता का कहना है कि उनकी बेटी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है जिसकी वजह से उन्हे और उनके परिवारवालों को खतरा है। उनके पिता ने यह भी जानकारी दी कि उनकी बेटी ने दो बार आत्महत्या करने की कोशिश भी की। शिकायत में ये बातें कही गई है कि उनकी बेटी मेंटल हेल्थ की समस्या से जुझ रही थी। जिसकी वजह से उन्हे रिहैब सेंटर में भर्ती कराया गया था लेकिन अब वे दो साल से दवाई नहीं खा रही है। जिसकी वजह से वे बार बार डिप्रेशन में आकर अक्रामक व्यवहार करने लगती है सबसे सामने हंगामा भी करने लगती है। अभिनेत्री के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को दोबारा रिहैब सेंटर में भर्ती कराया जाए उन्होने पुलिस से सुविधा की मांग भी की है।

कौन है कल्पिका-

दरअसल अभिनेत्री कल्पिका गणेश ने साल 2009 से अपने एक्टिंग की शुरूआत की थी। कल्पिका ने prayanam से डेब्यू किया था। बताया जाता हैं कि वे हैदराबाद में जन्मी हैं एक्ट्रेस ने बीए की डिग्री हासिल की। फिल्मों से पहले उन्होने मॉडलिंग भी की। कल्पिका ने कुछ वेब सीरीज में भी काम किया है साथ ही उन्होने एक हिंदी फिल्म में भी काम किया है जिसका नाम 8a.m metro है।

Tags:    

Similar News