Entertainment Top News: अनुज से अनुपमा को दूर करेगी छोटी अनु, सहित पढ़िए मनोरंजन से जुड़ी आज की टॉप खबरें...

Entertainment Top News

Update: 2024-01-01 11:31 GMT
Entertainment Top News: अनुज से अनुपमा को दूर करेगी छोटी अनु, सहित पढ़िए मनोरंजन से जुड़ी आज की टॉप खबरें...
  • whatsapp icon

Entertainment Top News: मुंबई। टीवी सीरियल अनुपमा में फैंस किसी जबरदस्त ट्विस्ट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मेकर्स कहानी को धीमी रफ्तार से आगे बढ़ा कर ऑडियंस की एक्साइटमेट और ज्यादा बढ़ा रहे हैं। नया एपिसोड मज़ेदार होने वाला है। यहां अनुपमा के साथ काम करने वाले लोगों को पता चल गया है कि वीडियो के जरिये खाना सिखाने वाली जोशी जी कोई और नहीं बल्कि उनकी अनुपमा है।

ये बात जब रेस्टोरेंट के ओनर तक पहुंचेगी तो वो अनुपमा को किचन संभालने की ड्यूटी दे देंगे। इसी बीच अनुज जोशी जी के वीडियो को देख कर हैरान और परेशान है। अनुज को अहसास होता है कि जिस तरह की रेसेपी वीडियो में दिख रही है वो सिर्फ अनुपमा ही बनाती है। हालांकि, छोटी अनु यानी अद्या समझ जाती है कि माँ अनुपमा अब कभी भी पिता की जिंदगी में वापस आ सकती है। ऐसे में वो श्रुति के लैपटॉप से जोशी बेन यानी अनुपमा की तस्वीर डिलीट कर देती है। वो चाहती है कि पिता अनुज अब जल्दी ही श्रुति से शादी कर ले। नीचें पढ़िए मनोरंजन से जुड़ी आज की टॉप खबरें...


Live Updates
Tags:    

Similar News