Entertainment Top News: इस बोल्ड एक्ट्रेस के घर हुई लाखों की चोरी, न्यूज़ आते ही... समेत पढ़ें मनोरंजन की टॉप खबरें...
Entertainment Top News

Entertainment Top News: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं!' में गोरी मैम यानी अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं नेहा पेंडसे के दिन आजकल कुछ स्ट्रेस में गुजर रहे हैं। हुआ यूं कि नेहा के घर पर चोरी हो गई है। नौकर ने 6 लाख की जूलरी उनके घर से चुरा ली है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में FIR दर्ज कराई और नौकर को गिरफ्तार कराया। नेहा, मुंबई के बांद्रा वेस्ट की एरीतो बिल्डिंग में रहती हैं। 23वीं मंजिल पर इनका आशीयाना बना है। नेहा को जब चोरी के बारे में पता चला तो उनके पति शार्दुल सिंह बयास के ड्राइवर ने पुलिस में रिपॉर्ट लिखवाई। नेहा ने ये न्यूज कन्फर्म की है। इस खबर सहित पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी दिनभर की टॉप खबरें...