Ekta Kapoor Ka Bold Reaction: एकता कपूर का ट्रोलर्स को करारा जवाब,कहा रोक सको तो रोक लो, जानिए पूरा मामला

Ekta Kapoor Ka Bold Reaction: एकता कपूर को उनकी फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा क्रिटिस्जम झेलना पड़ा है। ट्रोलर्स ने उन्हे बहुत बुरा भला कहा तो एकता ने जवाब दिया...

Update: 2023-10-09 14:56 GMT

Ekta Kapoor Ka Bold Reaction: फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोलर्स ने एकता कपूर पर एडल्ट फिल्मों के जरिए देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया, बता दें एकता कपूर ने 9 अक्टूबर को रिलीज फिल्म, 'थैंक यू फॉर कमिंग' पर सवाल उठाने वाले ट्रोल पर रिएक्शन भी दी। एडल्ट कॉमेडी में भूमि पेडनेकर, शहनाज़ गिल, डॉली सिंह और कुशा कपिला अहम रोल में हैं। ये फिल्म 30 साल की एक अकेली महिला उसके सच्चे प्यार और आनंद की उसकी तलाश के बारे में है।

फिल्म की रिलीज के बाद से ही मेकर्स को ट्रोल का शिकार होना पड़ रहा है।. कई लोगों ने फिल्म की कहानी और इसके पीछे की मंशा पर सवाल उठाए हैं. जिसके बाद एकता ने सभी को जवाब देने की ठान ली और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर करारा जवाब दिया. उन्होंने सारे ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया।

एकता का करारा जवाब

फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है, इसके सब्जेक्ट को लेकर कुछ लोगों ने एकता कपूर पर करण जौहर के साथ देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया। जिसके बाद एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को जवाब दिया, और अपनी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का खुलकर सपोर्ट किया। भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल की यह फिल्म वुमन सेल्फ प्लेजर पर बेस्ड है।

एकता ने ट्विटर पर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए ट्वीट किया,'इससे पहले कि मेरी टीम मुझे बहुत ज्यादा बात करने के लिए बाहर कर दे, मैं थोड़ी देर के लिए ट्विटर पर वापस आ गई हूं। स्वतंत्रता कभी तय नहीं की जा सकती और सटीकता के बारे में तो आप बात ही मत कीजिए. सिर्फ इसीलिए की यह मूवी सेल्फ प्लेजर के बारे में है, इसे ट्रोल किया जा रहा है. जबकि इसे देश-विदेश में सराहना मिल रही है'. एक यूजर ट्वीट किया,'प्लीज एडल्ट मूवीज बनाना बंद कर दीजिए'. इस पर एकता ने जवाब दिया, 'नहीं मैं एक एडल्ट हूं तो मैं एडल्ट फिल्में बनाउंगी'

'थैंक यू फॉर कमिंग' का निर्देशन करण बुलानी ने किया है, फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह और करण कुंद्रा जैसे कलाकार हैं. फिल्म में अनिल कपूर ने कैमियो किया है। बता दे कि इस फिल्म नेकम स्क्रीन मिलने और 'ए' सर्टिफिकेट होने के बावजूद फिल्म अपने शुरुआती दिन में 1.06 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. फिल्म का कुल कलेक्शन अब 4.22 करोड़ रुपये हो गया है।

Tags:    

Similar News