Drishyam 2 के हंगामे के बीच अजय देवगन का एक और धमाका, नया फिल्म 'भोला' का पोस्टर किया शेयर...जानिए कब होगी रिलीज...

Update: 2022-11-21 08:05 GMT
Drishyam 2 के हंगामे के बीच अजय देवगन का एक और धमाका, नया फिल्म  भोला का पोस्टर किया शेयर...जानिए कब होगी रिलीज...
  • whatsapp icon

मुंबई I  बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'दृश्यम 2' की सक्सेस से लाइमलाइट लूट रहे हैं। तीन दिनों में फिल्म ने 60 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। जिस रफ्तार से फिल्म की कमाई आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह बहुत जल्द सुपरहिट होने वाली है। दृश्यम 2 की जबरदस्त कहानी के बद अजय देवगन अपने फैंस के लिए एक और धमाकेदार न्यूज लेकर आ गए हैं। वह अपने फैंस के लिए एक और तोहफा लेकर आए हैं। वह एक और साउथ फिल्म के हिंदी रीमेक के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' को लेकर हाजिर होने वाले हैं। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। जानिए कब होगी रिलीज...

दरअसल, फिल्म के शूट से सामने आई तस्वीरों में अजय देवगन एक शर्ट और लुंगी पहने दिखे थे और उनके माथे पर बना त्रिपुंड तिलक बता रहा था कि फिल्म में उनका किरदार एक शिवभक्त है। 'भोला' के मोशन पोस्टर में अजय का पूरा लुक नहीं रिवील किया गया है, लेकिन उनका एक एक्सट्रीम क्लोज अप शॉट है जिसमें वो माथे पर भस्म लगा रहे हैं। मोशन पोस्टर में लिखा है 'कौन है वो?' इस मोशन पोस्टर का धांसू बैकग्राउंड म्यूजिक अजय के भौकाल को और दमदार बना रहा है। इस मोशन पोस्टर में एक और चीज ध्यान देने लायक ये है कि माथे पर लहराते लम्बे बालों वाला उनका आइकॉनिक लुक 'भोला' में वापस लौटता दिख रहा है। फैन्स अजय के इस भौकाली अंदाज और विंटेज लुक को देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। एक फैन ने ट्विटर पर मोशन पोस्टर के कमेन्ट में लिखा, 'मास महाराजा अजय सर, बॉलीवुड का सबसे बड़ा मेगा स्टार।' कई यूजर्स ने 'भोला' के मोशन पोस्टर को 'तूफानी' बताया और एक ने लिखा, 'अब आएगा मजा।' देखें मोशन पोस्टर...

बता दे कि, अजय ने सोमवार को जो मोशन पोस्टर शेयर किया उसमें ये भी लिखा है कि फिल्म का टीजर कल आएगा। फ़िलहाल 'भोला' की रिलीज 30 मार्च 2023 के लिए शेड्यूल है। लेकिन अजय की एक और फिल्म 'मैदान' भी 17 फरवरी 2023 के लिए शेड्यूल है। ये देखना दिलचस्प होगा कि मंगलवार को 'भोला' के टीजर के साथ मेकर्स इसकी रिलीज डेट क्या बताते हैं। अजय की 'थैंक गॉड' अक्टूबर में रिलीज हुई थी, जबकि 'दृश्यम 2' बीते शुक्रवार ही रिलीज हुई है।

Tags:    

Similar News