Donald Trump And Rakhi Sawant Video: डोनाल्ड ट्रंप मेरे असली पापा... राखी सावंत के इस वीडियो ने मचा बवाल, फिर राष्ट्रपति ने दिया चौंकाने वाला बयान...

Donald Trump And Rakhi Sawant: डोनाल्ड ट्रंप मेरे असली पापा... राखी सावंत के इस वीडियो ने मचा बवाल, फिर राष्ट्रपति ने दिया चौंकाने वाला बयान...

Update: 2025-10-18 08:29 GMT

Donald Trump And Rakhi Sawant Video: मुंबई। सोशल मीडिया की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी अजीबो-गरीब हरकतों और बयानों से सुर्खियां बटोरने में कभी पीछे नहीं रहती. राखी की बेबाकी और अतरंगी बातों ने उन्हें हमेशा चर्चा का विषय बनाकर रखा है. अब ऐसा ही एक और वीडियो राखी सावंत का सामने आया है, जिसे सुनकर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में राखी ने एक चौंका देने वाला वीडियो जारी किया है. जिस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ी बात कही गई है. इस वीडियो के वायरल होते ही राष्ट्रपति ट्रंप का भी बड़ा बयान सामने आया है. आइए जानते हैं दोनों के बयानों की आखिर क्यों हो रही चर्चा और क्या कुछ है सच्चई...

दरअसल, ड्रामा क्वीन राखी सावंत इस वीडियो में चमचमाती ड्रेस पहने नजर आ रही है और कह रही है-"मेरे डोनाल्ड पापा मेरे लिए सब कुछ करते है, उन्होंने मेरे लिए अभी अमेरिका में एक बहुत बड़ा बंगला बनवाया है. थैंक यू पापा डोनाल्ड ट्रंप..." वही इसी दौरान कोई कुछ कहता है. जिस पर जवाब देते हुए राखी फिर कहती है, "बैंगलोर नहीं... बंगलो" इसके आगे राखी वीडियो में कहती है कि, मैं लंदन जा रही हूं, अमेरिका जा रही हूं, पापा डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे मेरी फेवरेट कर दी है. ट्रंप मेरे पापा है. वही राखी के इस वीडियो के बाद राष्ट्रपति ट्रंप का भी एक वीडियो सामने आ गया है. जिसे और लोगो को चौंका दिया है. नीचे पढ़िए राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा...

राष्ट्रपति डोनाल्ड पापा ने क्या कहा ऐसा

राष्ट्रपति ट्रंप के इस वीडियो में कह रहे हैं कि, ''मैं हूं आपका फेवरिट राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप, मैं आपको अपनी पसंदीदा बेटी के बारे में बताना चाहता हूं जो कि इंडिया से है और उसका नाम राखी सावंत है. वो एक शानदार महिला है जिसमें बहुत एनर्जी है, वो मुझसे ज्यादा मशहूर है. मैं इंडिया आने वाला हूं राखी, अपना बैग रेडी रखो रेड कार्पेट के लिए. मैं टैरिफ भी कैंसिल टोटली माफ. इंडिया और अमेरिका गुड फ्रेंड्स फैमिली का रियूनियन होगा. राखी डैडी आ रहे हैं इंडिया को फिर से महान करने के लिए.'' वही अब राखी सावंत और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये वीडियो के सामने आते ही लोगों के ढेरों रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इस वीडियो में लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किए हैं. एक ने लिखा, ''वह पाकिस्तान के पिता हैं और अब राखी के भी.'' एक ने लिखा, ''पापा काफी पावरफुल हैं, जिन्हें मैं पसंद करता हूं, यह बूढ़ा आदमी मुझे इम्प्रेस करता है.'' एक ने लिखा, ''नफरती कहेंगे कि ये एआई है.'' एक ने लिखा, ''एआई ने काफी कंफ्यूज किया हुआ है.'' इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं. वही राखी के इस वीडियो पर यूजर ने भी जमकर रिएक्ट किए है और तान्या मित्तल का नाम लेते हुए चुटकी ले रहे हैं. कई यूजर्स का तो ये तक कहना है कि इस वीडियो के जरिए राखी, तान्या मित्तल पर निशाना साध रही हैं. एक ने कमेंट करते हुए लिखा- 'तान्या मित्तल प्रो.' वहीं एक और लिखता है- 'अमेरिका की अगली प्रेसिडेंट राखी ट्रंप.' एक ने लिखा- 'ये तान्या मित्तल से कुछ ज्यादा ही इंस्पायर हो गई है.'

क्या है इस दोनों वीडियो की असली सच्चाई

बता दें कि, राष्ट्रपति ट्रंप का यहां AI वीडियो जो कि सामने आते ही आग की तरह वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ट्रंप ने सच में ये सारी बातें कहीं हैं. वही राखी का यहां वीडियो असली है या नकली है अभी इस की कोई जानकारी नहीं मिली है.

Tags:    

Similar News