Dolly Sohi Death: नहीं रहीं बॉलीवुड जगत की ये फेमस एक्ट्रेस, इस गंभीर बीमारी से हारी जंग, मौत से मातम में डूब इंडस्ट्री...

Dolly Sohi Death: नहीं रहीं बॉलीवुड जगत की ये फेमस एक्ट्रेस, इस गंभीर बीमारी से हारी जंग, मौत से मातम में डूब इंडस्ट्री...

Update: 2024-03-08 09:23 GMT

Dolly Sohi Death: मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। झनक और कुमकुम भाग्य जैसे शो से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री डॉली सोही ने कैंसर जैसी बीमारी से लंबे समय तक जूझने के बाद आज सुबह अपनी आखिरी सांस ली। 

दरअसल, पिछले कई महीनों से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस डॉली सोही का आज शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे 48 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी टीम द्वारा जारी बयान में कहा गया, “हमारी प्यारी डॉली का आज सुबह-सुबह निधन हो गया। हम सदमे की स्थिति में हैं। अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।'' इसमें कहा गया, "यह सोही परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है।" पिछले महीने, अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि सर्वाइकल कैंसर से उत्पन्न जटिलताओं के कारण उन्हें अपने धारावाहिक 'झनक' की शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा था। डॉली को 'भाभी', 'कलश', 'मेरी आशिकी तुम से ही' और 'खूब लड़ी मर्दानी...झांसी की रानी' जैसे कई अन्य शो में अपने काम से पहचान मिली।

आपको ये बता दें कि डॉली सोही 48 साल की थीं। वो पिछले दो दशक से टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्टिव थीं। उन्होंने कमाल, कुसुम, भाभी, तुझ संग प्रीत लगाई सजना', हिटलर दीदी, देवों के देव-महादेव जैसे तमाम टीवी शोज में काम किया था। पिछले साल उन्हें पता चला कि वो सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं। कीमोथेरेपी लेने की वजह से उनका शरीर काफी कमजोर हो गया था, जिसके बाद उन्हें ‘झनक’ शो छोड़ना पड़ा उनका इलाज चल रहा था। ऐसा लग रहा था कि वो कैंसर की जंग जीत जाएंगी, लेकिन हाल ही में सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा उनकी सेहत में सुधार दिख रहा था, लेकिन इस बीच उनके निधन की खबर ने सभी का दिल तोड़ दिया। एक्ट्रेस की शादी कनाडा स्थित एनआरआई अवनीत धनोवा से हुई थी, हालांकि, जब वह मां बनीं तो दोनों के बीच मुश्किलें पैदा हो गईं. इसके दोनों ने अलग होने का फैसला किया। वहीं अमनदीप पिछले एक महीने से जॉन्डिस से जूझ रही थीं एक महीने तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने वाली अमनदीप ने गुरुवार को दुनिया को अलविदा कहा दिया। अमनदीप ने 'बदतमीज दिल' सीरियल से घर-घर पहचान बनाई थी। डॉली और अमनदीप सिर्फ बहनें नहीं थीं, बल्कि दोनों गहरी दोस्त भी थीं। दोनों ही मुश्किल वक्त को हंसी-खुशी बिताना जानती थीं। सोशल मीडिया पर दोनों बहनों के प्यार भरे वीडियो फैंस की आंखें नम कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News