Disha Patani Or John Abraham Wedding: दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम ने रचाई शादी!, जयमाल की वीडियो हुई वायरल... देखें

Update: 2022-07-23 13:22 GMT
Disha Patani Or John Abraham Wedding: दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम ने रचाई शादी!, जयमाल की वीडियो हुई वायरल... देखें
  • whatsapp icon

मुंबई I  बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की शादी का सबको बेसब्री से इंतजार है. हर कोई ये जानने को बैचेन है कि आखिर दिशा पाटनी शादी कब करेंगी. यही वजह है कि कई बार टाइगर श्रॉफ से जुड़ी अफवाहें भी सोशल मीडिया को देखने को मिली हैं. हाल ही में एक वीडियो दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम की एक वीडियो भी खूब वायरल हो रही है. जिसमें वो दिशा पाटनी जयमाल डाले हुए मंडप में सात फेरे ले रहे है. इस वीडियो को लेकर दावा किया गया कि दिशा और जॉन अब्राहम ने गुपचुप शादी रचा ली है. 

आप भी दिशा और जॉन की नई वेडिंग वीडियो देखेंगे तो चौंक जाएंगे. वीडियो में दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम दूल्हा और दुल्हन बने नजर आ रहे हैं. दोनों की जयमाला हो रही है और जॉन अब्राहम मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे है. वे दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ थामें सात फेरे भी लेते नजर आ रहे है.जिसका वीडियो खुद दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. आप को बता दे कि, दिशा और जॉन अब्राहम की शादी का यह वीडियो पूरी तरह से झूठी है. दिशा और जॉन अब्राहम "एक विलेन रिटर्न्स" फ़िल्म में काम कर रहे है. और दोनों का यह वीडियो फ़िल्म शूटिंग का है. फ़िल्म का एक गाना "ना तेरे बिन" रिलीज भी हुआ है. दिशा ने कैप्शन में लिखा "ना तेरे बिन" संगीत में खुद को खोने का समय है, क्योकि गीत Out हुआ है, अभी ट्यून करें, एक विलेन रिटर्न्स सिनेमा घरों में 29 जुलाई को रिलीज होगी!" नीचे देखिए वीडियो...

Tags:    

Similar News