Dharmendra Hema Malini Marriage:क्या धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी के लिए इस्लाम कबूल किया था? खुद अभिनेता ने बताया था सच!
Dharmendra Hema Malini Marriage Truth: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी पर वर्षों से धर्म परिवर्तन की अफवाहें थीं. क्या धर्मेंद्र ने इस्लाम अपनाया था? जानें अभिनेता ने खुद क्या कहा था और पूरा सच क्या है.
Dharmendra Hema Malini Marriage:धर्मेंद्र ने क्या हेमा मालिनी से शादी के लिए इस्लाम कबूल किया था? खुद अभिनेता ने बताया था सच
Dharmendra Hema Malini Marriage Truth: धर्मेंद्र के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी निजी ज़िंदगी से जुड़ी कई पुरानी बातें फिर चर्चा के केंद्र में आ गई हैं, जिनमें सबसे गॉसिप है- क्या धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल किया था? यह सवाल उनकी दूसरी शादी के समय भी खूब चर्चा में था. लेकिन खुद धर्मेंद्र ने इस बात पर साफ-साफ जवाब दिया था.
पहली शादी, फिर दूसरी शादी क्यों हुआ विवाद?
धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से 1954 में शादी की थी. दोनों के 4 बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता हैं. बाद में 1970 के दशक में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी करीब आए. दोनों का रिश्ता खुलकर शोले के वक्त सुर्खियों में आया और आखिरकार 1980 में उन्होंने शादी कर ली.
चूंकि प्रकाश कौर उस समय जीवित थीं और तलाक नहीं हुआ था इसलिए हिंदू विवाह अधिनियम के हिसाब से दूसरी शादी पर कानूनी सवाल उठे. इसी वजह से यह अफवाह फैली कि धर्मेंद्र और हेमा ने इस्लाम कबूल कर लिया ताकि शादी हो सके.
क्या धर्मेंद्र ने इस्लाम अपनाया था?
हेमा मालिनी की आधिकारिक बायोग्राफी "Hema Malini: Beyond the Dream Girl" में भी इस अफवाह का ज़िक्र है. कहा गया कि दोनों ने दिलावर और आयशा बी नाम से निकाह किया था. लेकिन न किताब में इस बात की पुष्टि है, न किसी कानूनी रिकॉर्ड में.
खुद धर्मेंद्र ने यह बात झूठ बताई थी. 2004 में आउटलुक को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा था- यह आरोप पूरी तरह से गलत है. मैं ऐसा इंसान नहीं हूं कि अपने फायदे के लिए अपना धर्म बदल लूं. यानी धर्मेंद्र ने खुद यह साफ कर दिया था कि उन्होंने धर्म बदलकर शादी नहीं की थी.
हेमा मालिनी ने क्या कहा था?
जब साल 2004 के चुनाव में यह मुद्दा फिर उठा, कांग्रेस ने कहा कि धर्मेंद्र ने अपनी संपत्ति में सिर्फ पहली पत्नी का ज़िक्र किया है, दूसरी का नहीं. हेमा मालिनी से पूछा गया कि उनका नाम क्यों नहीं दिया गया. इस पर उन्होंने कहा ये हमारे परिवार का निजी मामला है. किसी और को इससे समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि हमने धर्म बदलने जैसी कोई चीज़ नहीं की. ये आरोप बेबुनियाद हैं.
तो सच क्या है?
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी पर विवाद ज़रूर हुआ , लेकिन धर्म परिवर्तन की बात को दोनों ने खुले तौर पर गलत बताया, किसी भी आधिकारिक दस्तावेज या तथ्य से धर्म परिवर्तन साबित नहीं होता, यानी ये सिर्फ अफवाह थी, जिसका खंडन खुद धर्मेंद्र ने किया था.
कैसे शुरू हुई थी अफवाह?
1979–80 में दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में था. उस दौर में दूसरी शादी वैध नहीं होती थी, इसी कारण लोगों ने अनुमान लगाया कि शादी इसी रास्ते से हुई होगी. फिर मीडिया रिपोर्ट्स ने इसे और फैलाया.