Dhadkan movie story: जब रातों-रात बदल दी गई थी धड़कन फिल्म की एक्ट्रेस, मेकर्स ने फिल्म का सीन बदलने की भी नहीं की जहमत, क्या आपने देखा वो सीन
Dhadkan movie story: 2000 में रिलीज हुई फिल्म धड़कन जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीता और उस दौर में फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे आज हम उसी फिल्म का एक ऐसा किस्सा सुना रहे हैं जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं।
Dhadkan movie story
Dhadkan movie story: 2000 में रिलीज हुई फिल्म धड़कन जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीता और उस दौर में फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे आज हम उसी फिल्म का एक ऐसा किस्सा सुना रहे हैं जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं। फिल्म को लेकर ये बातें कही जाती है फिल्म की अभिनेत्री रातो रात बदल दी गई थी और बिना सीन कट किए उसकी जगह दूसरी एक्ट्रेस को ले लिया गया। आइए आपको वो किस्सा सुनाते हैं।
आप फिल्म में देखेंगे कि शिल्पा के ननद के रोल में एक सीन में एक अभिनेत्री दिखती है और कुछ देर बाद उसी रोल में आप किसी दूसरी एक्ट्रेस को देख सकते हैं। इस फिल्म में राम वर्मा बने अक्षय कुमार की सौतेली बहव का किरदार काफी अलग और दिलचस्प तरीके से बुना गया था निक्की राम की संपत्ती हड़पना चाहती है और इसलिए वो शिल्पा को परेशान करती है। लेकिन इससे पहले अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की शादी में आप जिस निक्की को देखेंगे उसका किरदार नवनीत निशान ने निभाया है। एक सीन में आप देखेंगे कि कुछ देर बाद निक्की का रोल निभाने वाली नवनीत को रिप्लेस कर दिया गया है और फिर ये किरदार मंजीत कुल्लर निभाती नजर आती है।
कहा जाता है कि मेकर्स ने रातों रात ये फैसला लिया और बिना कोई सीन एडिट किए निक्की का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री को बदल दिया गया। सबसे खास बात तो यह रही कि फिल्म के सीन को बदलने या रिप्लेस करने के लिए कोई मेहनत भी नहीं की गई।
फिल्म के गाने भी हुए थे सुपरहिट-
फिल्म के गानों में दिल ने ये कहा है दिल से, तुम दिल की धड़कन में रहते हो, दूल्हे का सेहरा, अक्सर इस दुनिया में...ये गाने काफी हिट हुए थे। इस फिल्म के लिए सुनील शेट्टी को फिल्म फेयर में बेस्ट विलेन का अवार्ड भी मिला था।