Content Creator Misha Agarwal: बर्थडे से 2 दिन पहले दुनिया को बोला अलविदा, जानिए कौन थी मीशा अग्रवाल

Content Creator Misha Agarwal: सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी कॉमेडी की फेमस कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का 24 अप्रैल 2025 को निधन हो गया. वे 26 अप्रैल को अपना 25वां जन्मदिन मनाने वाली थीं, लेकिन इससे दो दिन पहले ही उनकी अचानक मौत की खबर सामने आई, इस खबर ने उनके परिवार, दोस्तों और लाखों फॉलोअर्स को गहरे शोक में डाल दिया, आइये जानते हैं कौन थीं मीशा अग्रवाल.

Update: 2025-04-26 13:57 GMT
बर्थडे से 2 दिन पहले दुनिया को बोला अलविदा, जानिए कौन थी मीशा अग्रवाल
  • whatsapp icon

Content Creator Misha Agarwal: सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी कॉमेडी की फेमस कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का 24 अप्रैल 2025 को निधन हो गया. वे 26 अप्रैल को अपना 25वां जन्मदिन मनाने वाली थीं, लेकिन इससे दो दिन पहले ही उनकी अचानक मौत की खबर सामने, इस खबर ने उनके परिवार, दोस्तों और लाखों फॉलोअर्स को गहरे शोक में डाल दिया, आइये जानते हैं कौन थीं (Content Creator Misha Agarwal) मीशा अग्रवाल.

कौन थीं मीशा अग्रवाल?

मीशा अग्रवाल(Content Creator Misha Agarwal) का जन्म 26 अप्रैल 2000 को हुआ था. उन्होंने इंटीग्रेटेड लॉ की पढ़ाई की थी, लेकिन उनका असली जुनून सोशल मीडिया कंटेंट बनाना था. मार्च 2017 में उन्होंने बतौर कंटेंट क्रिएटर अपने सफर की शुरुआत की थी. तब उनकी उम्र महज़ 16-17 साल थी. धीरे-धीरे उनके कॉमिक और रियल लाइफ से जुड़े वीडियो लोगों के बीच वायरल होने लगे और उन्होंने लाखों दिलों में जगह बना ली.

आज उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 343K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके फॉलोअर्स उनके मज़ेदार वीडियो का इंतज़ार करते थे, उनकी ज़िंदादिली और आत्मविश्वास से भी प्रेरित होते थे. मीशा को जीवन के छोटे-छोटे पलों में हँसी खोज लेने के हुनर के लिए जाना जाता था. उनके कंटेंट में मौजूदा सामाजिक मुद्दों पर भी हल्के-फुल्के अंदाज़ में बात होती थी, जिससे हर उम्र के लोग उनसे जुड़ाव महसूस करते थे.

एक इंटरव्यू में मीशा ने बताया था कि शुरूआती दिनों में जब उन्हें अभद्र टिप्पणियाँ मिलती थीं, तो वे बहुत दुखी होती थीं. उन्होंने कहा था, "मेरे करियर की शुरुआत में अभद्र टिप्पणियों से मुझे बहुत ठेस पहुँचती थी. पहले जब कोई मुझसे कुछ कहता था, तो मुझे ठेस पहुँचती थी. मैं उस समय 18, 19 साल की थी."

लेकिन वक्त के साथ उन्होंने इन बातों से ऊपर उठना सीखा. उन्होंने समझा कि आलोचना और नफरत के बीच फर्क होता है. उसी इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा था, “मुझे हाल ही में आलोचना और नफ़रत के बीच का अंतर समझ में आया. कोई अगर मुझसे कहता है कि मेरा आईलाइनर सही नहीं है तो यह आलोचना है... बजाय इसके कि कोई कहे कि मेरा चेहरा अच्छा नहीं है. अब मेरे लिए सब कुछ कॉमेडी बन गया है.”

25 अप्रैल को सामने आई मौत की खबर 

मीशा(Content Creator Misha Agarwal) के निधन की खबर उनके परिवार ने 25 अप्रैल को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की. परिवार ने लिखा, "यह भारी दिल के साथ हम मीशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं." उनके फॉलोअर्स और साथी क्रिएटर्स ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उनकी अचानक मौत ने सोशल मीडिया के लोगों को गहरा सदमा पहुँचाया है.

सोशल मीडिया पर जब मीशा अग्रवाल(Content Creator Misha Agarwal) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके मौत की खबर पोस्ट की गई, तो शुरुआत में उनके कई फैंस को यकीन ही नहीं हुआ. कुछ को लगा कि यह कोई प्रैंक है, जबकि कई लोग इस तरह की पोस्ट को लेकर नाराज़ भी हो गए. सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगे कि कोई किसी की मौत को मज़ाक में कैसे ले सकता है. हालांकि, थोड़ी देर बाद मीशा की बहन मुक्ता अग्रवाल ने सामने आकर इस दुखद खबर की पुष्टि की, जिसके बाद फैंस और उनके चाहने वालों के बीच शोक का माहौल है.

मीशा अग्रवाल का आखिरी वीडियो

मीशा(Content Creator Misha Agarwal) अग्रवाल का आखिरी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने साथी इन्फ्लुएंसर प्रियांक तिवारी के साथ नजर आ रही हैं. दोनों ने मिलकर मजेदार वीडियो शूट किया था, जो अब उनके फैंस के लिए मीशा की आखिरी याद बन गया है. उनके मौत की खबर जब परिवार ने सोशल मीडिया पर साझा की, तो हर कोई स्तब्ध रह गया. हालांकि, दुख की बात यह है कि अभी तक उनकी मौत के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे फैंस के बीच कई सवाल बने हुए हैं.

इस पूरे मामले में तब और भी हैरानी हुई जब मीशा(Content Creator Misha Agarwal) की करीबी दोस्त मीनाक्षी भेरवानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उनकी मौत को लेकर सुसाइड का इशारा किया. उन्होंने लिखा कि 4 अप्रैल के बाद से मीशा ने कुछ भी पोस्ट नहीं किया था, जो उनके जैसे एक्टिव इंसान के लिए बेहद असामान्य था. मीनाक्षी ने भावुक होते हुए कहा कि काश मीशा देख पाती कि उसे कितना प्यार किया जाता है. "उसे यह एहसास नहीं था कि उसकी ज़िंदगी उस तकलीफ से कहीं ज़्यादा बड़ी थी जिससे वह गुजर रही थी," मीनाक्षी ने लिखा. उनके इस संदेश ने फैंस को भावुक कर दिया और एक बार फिर मेंटल हेल्थ पर बातचीत शुरू हो गई. हालाँकि सुसाइड जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है,

Tags:    

Similar News