Kapil Sharma Threats: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग! आतंकी पन्नू ने दी खुली धमकी, कहा- अपना पैसा लेकर...

Kapil Sharma Ko Dhamki: कनाडा के सर्रे शहर में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) का नया 'कैप्स कैफे' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। उद्घाटन के कुछ दिनों बाद इस कैफे पर 9 राउंड फायरिंग हुई और इसके बाद खालीस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu) द्वारा कपिल को खुलेआम धमकी दी गई है।

Update: 2025-07-13 05:09 GMT

Kapil Sharma Ko Dhamki: कनाडा के सर्रे शहर में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) का नया 'कैप्स कैफे' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। उद्घाटन के कुछ दिनों बाद इस कैफे पर 9 राउंड फायरिंग हुई और इसके बाद खालीस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu) द्वारा कपिल को खुलेआम धमकी दी गई है।

आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली  हमले की जिम्मेदारी

7 जुलाई 2025 को हुई गोली बारी की इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।, जिसमें कैफे के बाहर गोली बारी देखी जा सकती है। हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKL) से जुड़े आतंकी हरजीत सिंह लाडी (Terrorist Harjeet Singh Ladi) ने ली है, जो भारत में NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। 

कैफे प्रबंधन का भावुक पोस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरजित सिंह लाडी (Terrorist Harjeet Singh Ladi) ने कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) के एक पुराने कॉमेडी शो में निहंग सिखों के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी को हमले की वजह बताई है। घटना के बाद कैफे प्रबंधन की ओर से सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की गई जिसमे लिखा गया,  'हमने कैप्स कैफे को सिर्फ एक बिजनेस के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह के रूप में शुरू किया था, जहां लोग कॉफी के साथ सुकून पा सकें। लेकिन हमारे इस सपने पर इस तरह की हिंसा का हमला बेहद दिल तोड़ने वाला है। हम डरे नहीं हैं, पर दुखी हैं और इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।'

आतंकी पन्नू ने कपिल शर्मा को दी धमकी 

इस बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu) ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) को धमकाते हुए कहा गया है कि  कपिल खुद को हिंदूवादी बताता है और कनाडा में हिंदूत्व का विस्तार कर रहा है। यह कैफे महज कॉफी पीने की जगह नहीं बल्कि हिंदूत्व के एजेंडे का हिस्सा है। कपिल का कैफे फिर से गोलीबारी का शिकार हो सकता है और इसका आरोप खालिस्तानी समर्थक पर लगेगा। वहीं पन्नू ने आगे यह भी सवाल उठाया कि भारत के नागरिक कनाडा में निवेष क्यों कर रहे हैं, जब वे कनाडा के मूलभूत कानूनों की सामना नहीं करते। उसने धमकी देते हुए कहा कि यह कोई खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लेकर हिंदूस्तान लौट जाओ, यहां हिंदूत्व नहीं चलेगा।

माफी मांगने की चेतावनी

इसके अलावा आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu) और तूफान सिंह ने भी कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) को सार्वजनिक रुप से माफी मांगने की चेतावनी दी है। फिलहाल कनाडाई पुलिस मामले की जांच कर रही है और कपिल शर्मा या उनके कैफे के स्टाफ की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं। 


Tags:    

Similar News