CID के दया ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट, बताया एक्सपीरियंस, बोले-गलती से सिर पर कुछ लग जाए तो...

Update: 2022-12-02 15:15 GMT

मुंबई I  छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक दया के नाम से फेमस सीआईडी के इंस्पेक्टर इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. दयानंद शेट्टी अपने सिर पर कम हो चुके बालों से काफी टेंशन में थे किसी भी एक्टर के सिर पर बाल ना रहे तो ये वाकई चिंता की बात तो है ही क्योंकि उनके लिए लुक ही सबसे महत्वपूर्ण बात है. और बाल आपके स्टाइल में चार चांद लगाने का काम करते हैं. लिहाजा अब उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करा लिया है और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है.


दरअसल, टीवी पर सालों से राज करने वाले एक्टर दयानन्द शेट्टी भी सिर पर बाल ना होने की वजह से टेंशन में थे. ऐसे में उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया. हेयर ट्रांसप्लांट कराने में दया को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा, ये उन्होंने अपने फैंस के साथ भी साझा किया है, जो आपके लिए भी मददगार साबित होगा. दया ने अपने हेयर ट्रांसप्लांट का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया- हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर कई लोग डराते हैं कि बहुत दर्द होता है, सूजन आती है, लेकिन मेरे स्वेलिंग नहीं है. हेयर ट्रांसप्लांट कराने पर जो दर्द हुआ वो 20-21 दिन में कम हो गया, लेकिन जिस एरिया में हेयर ट्रांसप्लांट हुआ है, वहां अभी भी हल्का सा नंबनेस है.एक्टर ने कहा कि उन्होंने अब दवाइयां लेना बंद कर दी हैं. बीच-बीच में उनके सिर में हल्का दर्द होता है. लेकिन अगर गलती से सिर पर कुछ लग जाए तो फिर बहुत बुरा दर्द होने लगता है.दया ने कहा कि हेयर ट्रांसप्लांट कराने के तीसरे और चौथे दिन उनकी आंखों के पास थोड़ी सूजन आई थी, लेकिन बाकी के चेहरे पर कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अब आगे एक महीने बाद अगर उन्हें कुछ चेंजेस नजर आते हैं तो वो अपने फैंस संग जरूर शेयर करेंगे.

Tags:    

Similar News