Chiranjeevi: क्या चिरंजीवी को हुआ कैंसर?...मेगास्टार ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा...

Update: 2023-06-04 09:51 GMT

Chiranjeevi : मुंबई I साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी को लेकर बीते पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि कैंसर से पीड़ित हो गए हैं। जिसने मेगास्टार के फैंस को परेशान कर दिया था। अब, उन्होंने खुद सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है और रिएक्शन दे देते हुए बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, मेगास्टार चिरंजीवी ने ट्विटर किया, 'कुछ समय पहले एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते वक्त मैंने बताया था कि कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना जरूरी है। मैंने आपसे कहा था कि अगर आप रेगुलर मेडिकल टेस्ट करवाएं तो कैंसर से बच सकते हैं। मैं अलर्ट था और मैंने कोलोन स्कोप टेस्ट करवाया। मैंने कहा था कि मेरे शरीर में नॉन-कैंसर पॉलिप्स डिटेक्ट हुए थे और उन्हें निकाल दिया गया। मैंने कहा था कि अगर मैं टेस्ट नहीं करवाता तो यह कैंसर बन सकता था। इसलिए हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए और टेस्ट करवाने चाहिए। मैंने सिर्फ इतना ही कहा था।' उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन कुछ मीडिया ऑर्गेनाइजेशन ने इसे ठीक से नहीं समझा और 'मुझे कैंसर हो गया' और 'मैं इलाज के कारण बच गया' जैसे पोस्ट लिख डाले। ऐसे पत्रकारों से अपील है कि इस तरह की झूठी खबरें न दें। विषय को समझे बिना कुछ भी बकवास न लिखें। इस वजह से बहुत से लोग डरे हुए हैं और आहत हैं।' 

Tags:    

Similar News