CG Anjaneya University Campus : आंजनेय यूनिवर्सिटी में गानों की धुन में झूमे लोग, इंडियन आइडल के विनर पवनदीप ने किया लाइव परफॉर्मेंस...

Update: 2023-08-13 09:40 GMT
CG Anjaneya University Campus : आंजनेय यूनिवर्सिटी में गानों की धुन में झूमे लोग, इंडियन आइडल के विनर पवनदीप ने किया लाइव परफॉर्मेंस...
  • whatsapp icon

CG Anjaneya University Campus : रायपुर। आंजनेय यूनिवर्सिटी में शनिवार को लोग गानों की धुन में झूमते रहे। दरअसल मौका था यूनिवर्सिटी कैंपस में पवनदीप राजन के लाइव कांसर्ट का।


शनिवार शाम को आंजनेय यूनिवर्सिटी कैंपस में इंडियन आइडियल विनर पवनदीप राजन ने लाइव परफॉर्म किया।


करीब 4 घंटे तक तक चले इस लाइव कॉन्सर्ट में पवनदीप ने तुझको मै रख लूं यहां..... कैसे हुआ जैसे गानों से रायपुरियंस का दिल जीत लिया। यहां शाम से ही पवनदीप के फैन की लंबी कतार लगी रही।


कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूजा अर्चन कर शुरुआत की।


इस अवसर पर चांसलर अभिषेक अग्रवाल, कुलपति डॉ. टी रामाराव , प्रो चांसलर दिव्या अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल डॉ. बी सी जैन, प्रति कुलपति सुमित श्रीवास्तव,वहीं कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रांजलि गनी ने किया।


छात्र व समेत विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Full View


Tags:    

Similar News