Border 2 Banned in Gulf: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' को लगा बड़ा झटका! गल्फ के 6 इस्लामिक देशों ने किया बैन, जानिए पर्दे के पीछे की कहानी

Border 2 Release: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को 4000 प्लस स्क्रीन्स पर रिलीज हो हुई है । भारत में शानदार ओपनिंग के बीच गल्फ के 6 मुस्लिम देशों में फिल्म को रिलीज की मंजूरी नहीं मिली।

Update: 2026-01-23 06:43 GMT

Gulf Ban Border 2: सनी देओल एक बार फिर देशभक्ति का जज्बा लेकर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। 23 जनवरी 2026 को फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर उतरी यह फिल्म 2026 की पहली बड़ी थिएटर रिलीज मानी जा रही है। रिपब्लिक डे वीकेंड पर आई इस वॉर ड्रामा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी फिल्म ट्रेंड कर रही है।

रिलीज से पहले गल्फ देशों में झटका
शानदार ओपनिंग के बीच ‘बॉर्डर 2’ को रिलीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को गल्फ के 6 इस्लामिक देशों में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फिल्म को अब तक रिलीज परमिशन नहीं दी गई है।
क्यों नहीं मिली रिलीज की इजाजत
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन देशों में अब ऐसे कंटेंट वाली फिल्मों को रिलीज की अनुमति नहीं दी जाती है, जिन्हें एंटी-पाकिस्तान माना जाता है। मेकर्स ने आखिरी वक्त तक फिल्म को वहां रिलीज कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई। ओवरसीज ट्रेड के लिए यह खबर निराशाजनक मानी जा रही है।
1971 की जंग पर आधारित है फिल्म
‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। नई फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी को और बड़े कैनवस पर पेश करती है। इस बार कहानी में भारतीय सेना के साथ एयरफोर्स और नेवी के जॉइंट ऑपरेशन्स को भी दिखाया गया है जिससे फिल्म का स्केल पहले से ज्यादा भव्य हो गया है।
गल्फ देशों में बैन की खबर के बावजूद ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ज्यादा परेशान नजर नहीं आ रहे। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि टीम पहले से इस कंडीशन के लिए तैयार थी। इससे पहले धुरंधर भी इन्हीं देशों में रिलीज नहीं हो पाई थी फिर भी वह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे।
क्या बॉर्डर 2 बनेगी 2026 की सबसे बड़ी फिल्म?
ट्रेड पंडितों का कहना है कि अगर ‘बॉर्डर 2’ की कहानी और देशभक्ति दर्शकों से जुड़ गईं तो कमाई के नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सनी देओल की यह फिल्म साल 2026 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
फिलहाल बॉक्स ऑफिस के शुरुआती रुझानों और दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
Tags:    

Similar News