Bollywood Top News: अनुपमा को पनाह देगी किंजल, सवि के लिए अपने प्यार की बलि देगा, समेत पढ़ें मनोरंजन की टॉप खबरें...
Bollywood Top News

Bollywood Top News: मुंबई। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक एक करके बड़े धमाके हो रहे हैं। अनुपमा से मिलने के बाद अनुज का दिमाग खराब हो चुका है। वहीं अनुपमा अब भी अनुज के एहसास को भुला नहीं पा रही है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा अपने बॉस को खाना बनाकर खिलाती है। अनुपमा का बॉस खुश होकर उसे कुक बना देता है। वहीं अनुज अनुपमा से मिलने के लिए रेस्टोरेंट जाएगा। इसी बीच डिंपल के बेटे के चोट लग जाती है। एक औरत डिंपल के बेटे की शिकायत करती है। अनुपमा भी अनुज और आद्या से मिलने के लिए घर पहुंच जाती है। इस खबर समेत पढ़िए मनोरंजन से जुड़ी दिनभर की टॉप खबरें....