Bollywood News: कम प्रतिभाशाली डायरेक्टर बनाते हैं इतनी हिंसक फिल्में... 'एनिमल' की शानदार ओपनिंग के बीच आमिर खान का पुराना वीडियो हुआ वायरल...

Update: 2023-12-04 13:05 GMT
Bollywood News: कम प्रतिभाशाली डायरेक्टर बनाते हैं इतनी हिंसक फिल्में... एनिमल की शानदार ओपनिंग के बीच आमिर खान का पुराना वीडियो हुआ वायरल...
  • whatsapp icon

Bollywood News: मुंबई। हिंसक दृश्यों से भरी हुई रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' को क्रिटिक्स ने जहां 'टाॅक्सिक' करार दिया है वहीं इसी बीच अभिनेता आमिर खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि प्रायः वही निर्देशक इतनी हिंसक फिल्में बनाते हैं जो कम प्रतिभाशाली होते हैं...क्योंकि हिंसा और सेक्स दो ऐसी चीज़ें हैं जो दर्शकों को फिल्म देखने के उकसाती हैं और फिल्म सफल हो जाती है।

संदीप रेड्डी वांगा, इंटेन्स फिल्म 'कबीर सिंह' के बाद' एनिमल' ले कर आए हैं जिसके एक्शन सीन्स की जहां तारीफ़ हो रही हैं वहीं क्रिटिक्स ने इसे टाॅक्सिक, भयानक और सोसाइटी के लिए प्राॅब्लमेटिक बताया है क्योंकि फिल्म के अनेक दृश्य हिंसा से भरे हुए हैं। फिल्म ने हालांकि बाॅक्स ऑफिस पर कमाल की शुरुआत की है लेकिन इसी बीच एक्टर आमिर खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते हैं कि ऐसी फिल्में प्रायः वही निर्देशक बनाते हैं जो कम प्रतिभाशाली होते हैं... फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी फिल्में बनाने से बचना चाहिए क्योंकि ये सोसाइटी और खासकर यंगस्टर्स पर बुरा असर डालती हैं।

आमिर इस तरह की फिल्मों में फिल्माए दृश्यों के बारे में कहते हैं " ऐसे दृश्य दर्शकों की भावनाओं को भड़काने में सफल हो जाते हैं, और उनकी फिल्म सफल हो जाती है। फिर बात चाहे हिंसक दृश्यों की हो या सेक्स परोसा जाए। हालांकि कहानी के अनुसार फिल्मों में ऐसे दृश्यों की भी ज़रूरत हो सकती है, लेकिन उन्हें दिखाने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है। "

आमिर के इस वीडियो की लोगों के बीच काफी चर्चा है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म की धमाकेदार ओपनिंग बता रही है कि लोग इसे काफी इंज्वाय कर रहे हैं। भारत में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News