Bollywood First Film Lip-Lock: कौन सी है बॉलीवुड का पहला लिप-लॉक फिल्म, 92 साल पहले 4 मिनट तक करते रहे स्टार्स एक-दूसरे को Kiss, मचा था जबरदस्त हंगामा...
Bollywood First Film Lip-Lock: कौन सी है बॉलीवुड का पहला लिप-लॉक फिल्म, 92 साल पहले 4 मिनट तक करते रहे स्टार्स एक-दूसरे को Kiss, मच था जबरदस्त हंगामा...
Bollywood First Film Lip-Lock: मुंबई। आज-कल बॉलीवुड से लेकर वेब सीरीज और अन्य फिल्मों में लिप-लॉक और इंटीमेट सीन आम बात हो गई है. तमाम फिल्मों में काफी ज्यादा किसिंग सीन, लिप-लॉक सीन दिखने लगे है. यहां तक कि कई फिल्में तो ऐसी हैं जिसमें जमकर इंटीमेंट सीन परोसे जा रहे है. हालांकि, कुछ फिल्मों को लेकर विवाद भी हुआ है. लेकिन क्या आप जानते है, एक समय में था जब फिल्मों में किस सीन के बारे में सोचना तो बहुत बड़ी बात होती थी. लेकिन साल 1933 में बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म बनी थी. जिसमे पहला किसिंग सीन दिखाया गया था, वही इस सीन को पर्दे पर दिखने से पहले जमकर हंगामा हुआ था. तो आइए जानते है आखिर कौन सी ये फिल्म है और किन स्टार्स ने एक-दूसरे को किस किया था...
जानकारी के मुताबिक, साल 1933 में आई बॉलीवुड की किसिंग सीन से भारी यहां फिल्म का नाम "कर्मा" है. जिसमे दिग्गज एक्ट्रेस देविका रानी और मशहूर एक्टर हिमांशु राय ने एक साथ में काम किया था. जी हां...इस फिल्म में एक्ट्रेस देविका और हिमांशु ने ऑन-स्क्रीन में लगातार 4 मिनट तक किस करते रहे. किश्वर देसाई ने साल 2020 में आई अपनी किताब "द लॉन्गेस्ट किस: द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ देविका रानी' में इसका जिक्र किया था. इस किताब में बताया गया है कि, देविका और हिमांशु की कुछ समय पहले धडी हुई थी. और दोनों के बीच रोमांस असरी और पर्दे पर दोनों जगह दिखा था. ये 1920-30 का समय था, जब ये आम बात नहीं थी. देविका और हिमांशु की फिल्म "कर्मा" का डायरेक्शन ब्रिटिश फिल्ममेकर जेएल फ्रीर हंट ने किया था और ये 63 मिनट की लव ड्रामा थी. बताते चलें कि ये दोनों असल जिंदगी में कपल थे. देविका और हिमांशु ने साल 1929 में शादी की थी. यहां देखिए किसिंग सीन का वीडियो...
आपको ये भी बता दें कि, देविका और हिमांशु की फिल्म "कर्मा" को लेकर भारत में जबरदस्त हंगामा मच गया था. यहां तक कि इस फिल्म को देश में बैन कर दिया गया था, हालांकि, फिल्म "कर्मा" ने ओवरसीज और यूरोप मार्केट में काफी सुर्खियों बटोरी थी, इस फिल्म में देविका और हिमांशु के 4 मिनट के किसिंग सीन काफी सुर्खियों में रहने के बाद भी ये हिट नहीं हुई थी.