Bobby Deol News: बाॅबी देओल को ये शिकायत है अपने बच्चों से, दी सुधार की सलाह...
Boby Deol News: मुंबई। एनिमल की सफलता के साथ बॉबी देओल लाइम लाइट में हैं। वे जानते हैं और चाहते भी हैं कि उनके बच्चे शो बिज़नेस में आएं लेकिन उन्हें अपने बच्चों से शिकायत है कि उनकी हिंदी अच्छी नहीं है। बाॅबी ने अपने बेटों आर्यमान और धरम देओल को सलाह भी दी है कि इंडस्ट्री में कदम रखना है तो पहले अपनी हिंदी ठीक करो।
बाॅबी देओल ने दूसरे स्टार किड्स का ज़िक्र किए बिना कहा कि इन बच्चों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इनकी हिंदी अच्छी नहीं हैं। बॉबी ने कहा, ''हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने के इच्छुक एक अभिनेता के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण बात है। मैं छोटे बच्चों से मिलता हूं और उनसे कहता रहता हूं कि आपको तैयार रहना होगा। मेरे बेटे भी अभिनेता बनना चाहते हैं और मैं उनसे कहता हूं कि सबसे पहले अपनी हिंदी ठीक करो। हिंदी ठीक से नहीं बोलते क्योंकि आदत नहीं है ना। सब अंग्रेजी बोलते हैं एक दूसरे से। "
एक्टर ने कहा " मुझे लगता है, एक बार जब आप अपनी लाइनों पर नियंत्रण कर लेते हैं, तो आपको कुछ भी सोचने की ज़रूरत नहीं होती है। आपको बस किरदार को महसूस करना होता है। " बाॅबी ने कहा कि उनका बड़ा बेटा 22 साल का है और छोटा बेटा 19 साल का है,अभी उन्हें इंडस्ट्री में कदम रखने में समय लगेगा। वे चाहते हैं कि इस समय का इस्तेमाल वे अपनी हिंदी सुधारने में करें।
बता दें कि एनिमल फिल्म में अबरार का केरेक्टर शानदार तरीके से प्ले करने के बाद से बाॅबी सुर्खियों में हैं। फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है। फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं। अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी फिल्म के अहम किरदारों में हैं।