Birthday special :Shahrukh khan ( 2 November)50 रुपये थी पहली कमाई, ट्रेन से आगरा गए, देखा ताज महल, मनाया कमाई का जश्न,आज हैं करीब 5593 करोड़ रुपए के मालिक

Update: 2022-11-02 04:44 GMT

NPG DESK

एसआरके या किंग खान या बालीवुड का बादशाह या किंग ऑफ रोमांस, आप जो भी कहना पसंद करते हों, आज 2 नवंबर को आपके वही चहेते एक्टर शाहरुख खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं। पंकज उधास की एक गज़ल संध्या में काम कर महज 50 रुपये की पहली कमाई हासिल करने वाले शाहरुख ने ताज महल देखकर पहली कमाई का जश्न मनाया था। आज वे हिन्‍दी सिनेमा के बादशाह के सिंहासन पर बैठे हुए हैं और हजारों करोड़ के मालिक हैं। उनके खाते में 14 फिल्‍मफेयर अवार्ड्स भी हैं। अपने दोनों हाथों को हवा में लहराने वाले "सिग्नेचर स्टाइल" से शाहरुख ने दुनिया भर के दिलों को मोहब्बत से भर दिया और इतना प्यार हासिल किया कि लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में उनकी वैक्‍स की मूर्ति भी स्‍थापित की गई। आइए जानते हैं उनकी कहानी।

* शाहरुख के माता-पिता की कहानी भी "दिल से" शुरू हुई

शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्‍मद खान और उनकी माँ उनकी मां लतीफ फातिमा की पहली मुलाकात एक हाॅस्पिटल में हुई।तब शाहरुख की माँ घायल थीं और उन्हें खून की ज़रूरत थी, तब उनके पिता ने रक्त दान किया। उस मुलाकात के बाद वे दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए।शाहरुख के पिता पठानी और मां हैदराबादी हैं।उनके पिता जहां एक परिवहन कंपनी के मालिक थे वहीं उनकी मां एक मजिस्ट्रेट अधिकारी थीं।

* पढ़ाई करते लेकिन ज्यादा समय बीतता दिल्ली थियेटर ग्रुप में

शाहरुख खान की शुरूआती पढ़ाई सेंट कोलम्‍बस स्‍कूल, दिल्‍ली से हुई थी। टीन एज से ही वे दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, मुमताज जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं व अभिनेत्रियों की मिमिक्री करते थे। उन्‍होंने स्‍नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए हंसराज कॉलेज ज्‍वाइन किया लेकिन उनका ज्‍यादातर समय दिल्‍ली थियेटर एक्‍शन ग्रुप में बीतता था जहां से उन्‍होंने थियेटर निर्देशक बैरी जॉन के सानिध्‍य में अभिनय के गुर सीखे। इसके बाद उन्‍होंने जामिया मीलिया इस्‍लामिया से जनसंचार में स्‍नाकोत्‍तर की पढ़ाई शुरू तो की लेकिन अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्‍होंने यह छोड़ दिया।

*टीवी सीरियल से शुरू किया करियर

शाहरूख के करियर की शुरूआत टेलीविजन से हुई थी। दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे सीरियल्‍स से उन्‍होंने अपनी पहचान बनाई। उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म 'दीवाना' से हुई थी जिसके लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला था। उस समय यह फिल्‍म सुपरहिट हुई और इसी फिल्‍म ने शाहरूख को हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में स्‍थापित किया। इसके बाद शाहरूख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगातार सफलता की सीढि़यों पर चढ़ते गए। धीरे धीरे वे आलोचकों के साथ साथ जनता की पसंद बन गए और लड़कियों के बीच तो काफी प्रसिद्ध हो गए।

* एक से एक फिल्में दी हैं शाहरुख ने

दीवाना, बाजीगर, डर, करन अर्जुन, दिलवाले दुल्‍हनियां ले जाएंगे, कोयला, यस बॉस, परदेस, दिल तो पागल है, दिल से, कुछ कुछ होता है, जोश, मोहब्‍बतें, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो न हो, मैं हूं ना, वीर जारा, डॉन, चक दे इंडिया, माय नेम इज खान, रा.वन, डान 2 जैसी शानदार फिल्‍मों से शाहरूख ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

* हमेशा की परिवार की परवाह

शाहरूख एक ऐसे अभिनेता रहें हैं जिनके प्रशंसक हर उम्र और हर वर्ग के लोग हैं। खासकर, लड़कियां उनकी काफी दीवानी हैं लेकिन बावजूद इसके शाहरूख अपनी पत्‍नी के लिए हमेशा से वफादार रहे हैं। उन्होंने काॅलेज के दिनों की अपनी गर्लफ्रेंड 'गौरी"से शादी की, जो हिन्‍दू-पंजाबी परिवार से आती हैं। उनके 3 बच्‍चे हैं-आर्यन, सुहाना और अबराम। फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उन्‍हें सबसे अच्‍छा पिता भी माना जाता है क्‍योंकि वे अपने बच्‍चों से बेहद प्‍यार करते हैं और उनके साथ अच्‍छा समय भी व्‍यतीत करते हैं।

* वाकई "रईस" हैं शाहरुख

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान इंडस्ट्री के तीनों खानों में सबसे रईस हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान एक दिन में लगभग 1.4 करोड़ की कमाई करते हैं। अभिनेता की कुल नेटवर्थ की बात करें तो वर्तमान में शाहरुख खान लगभग 5593 करोड रुपए के मालिक हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले उन्होंने कई फिल्में बनाईं और बहुत पैसा कमाया। इसके अलावा वे आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर भी हैं। उनके पास मुंबई, दिल्ली के अलावा दुबई में भी कई प्रॉपर्टीज हैं।सबके अलावा एक्टर घड़ियों और गाड़ियों के भी काफी शौकीन हैं। शाहरुख खान के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास बुगाटी, वेरॉन, बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज, मित्सुबिसी पजेरो, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी ए6, लैंड क्रूजर, रोल्स रॉयस ड्रॉप हेड कूप जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।

बीते कई सालों से पेप्सी, व्हर्लपूल, नोकिया, हुंडई, डिश टीवी, बायजूस, बिग बास्केट जैसे ब्रांड का चेहरा रहे अभिनेता एक विज्ञापन के शूट के लिए प्रतिदिन करीब 3.5 से चार करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

शाहरुख नाम का अर्थ है "राजा का चेहरा"

लाॅयन, पठान,जवान, आपरेशन खुखरी, डंकी आदि उनकी आने वाली फिल्में हैं। "let's do it" शाहरुख का पसंदीदा वाक्यांश है और उन्होंने हमेशा ही काम, काम और बस काम ही किया। तंदूरी चिकन के वे बहुत शौकीन हैं और एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि वह साल के 365 दिन तंदूरी चिकन को खा सकते हैं। तो शायद आज वे चिकन का मज़ा ज़रूर लेंगे और अगर अपने फैंस की फरमाइश पूरी करना हो तो रिटर्न गिफ्ट के रूप में "पठान" का टीज़र भी शायद रिलीज कर दें।

Tags:    

Similar News