Bihar Chunav Khesari and Pawan: खेसारी लाल पर पवन सिंह का पलटवार, इस बयान से बोला बड़ा हमला, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो...
Bihar Chunav Khesari and Pawan: खेसारी लाल पर पवन सिंह का पलटवार, इस बयान से बोला बड़ा हमला, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो...
Bihar Chunav Khesari and Pawan: बिहार। इन दिनों बिहार चुनावी माहौल जोरो से गरमाया हुआ है. जहाँ राजनीतिक दलों और उनके नेताओं एक-दूसरे पर सियासी बयानबाजी लगातार जारी रखे हुए है. वही इस बार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर खेसारी लाल यादव भी चुनाव का दरबाज खटखटा रहे है. लेकिन अब इसी बीच खेसारी और पावरस्टार पवन सिंह के बीच घमासान बयानबाजी शुरू हो गया है, इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रहे है. अब फिर भाजपा सदस्य पवन ने राजद प्रत्याशी खेसारी पर पलटवार करते हुए बड़ा हमला बोला है. आइए जानते है इस बार क्या हमला बोला है...
जानकारी के मुताबिक, खेसारी यादव इस बार बिहार के सारण जिले की छपरा विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से चुनावी मैदान में उतरे हैं. ऐसे में वो अपनी चुनावी जनसभाओं में लगातार बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अब खेसारी लाल के विकास को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा के सदस्य पवन सिंह ने पलटवार किया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए जब पवन सिंह से खेसारी लाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘आप 15 साल पहले का बिहार और अब का बिहार देख लीजिए. फर्क है कि नहीं? आपको विकास क्या होता है, यह जरूर दिख जाएगा. यहां देखिए वीडियो पवन सिंह ने क्या कहां है...
#WATCH | Patna, Bihar: On singer-actor and RJD leader Khesari Lal Yadav's statement, singer-actor and BJP member Pawan Singh says, "You should see the Bihar which was 15 years back, and the Bihar, which is now. Is there a difference or not? You will definitely be able to see what… pic.twitter.com/1OoMdAqfwa
— ANI (@ANI) November 1, 2025
बता दें कि, जहां से लालू ने राजनीति की शुरुआत की और यहीं से उन्होंने ‘पिछड़ों के सामाजिक न्याय’ का नारा दिया था. लेकिन अब करीब दो दशक से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है. ऐसे में भाजपा जहां इस बार भी अपनी सीट को बनाए रखना चाहेगी, वहीं खेसारी के जरिए आरजेडी इस सीट को वापस पाने की जुगत में है.