बिग बॉस के घर घुसा भेड़िया: शो में गूंजा भेड़ियों का आवाज, सलमान खान बोले-कटना है तो...

Update: 2022-11-12 13:30 GMT
बिग बॉस के घर घुसा भेड़िया: शो में गूंजा भेड़ियों का आवाज, सलमान खान बोले-कटना है तो...

Salman Khan, Bigg Boss 16

  • whatsapp icon

मुंबई I  रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों लोगों का फेवरेट बना हुआ है। घर के अंदर जबरदस्त खेल जारी है तो वहीं हर सप्ताह यहां कई स्टार्स प्रमोशन के लिए आते हैं। इस बार वीकेंड पर वरुण धवन और कृति सेनन फिल्म 'भेड़िया' के प्रचार के लिए 'बिग बॉस 16' में आए। यहां दोनों ने मिलकर सलमान खान के साथ ऐसी मस्ती की कि वीडियो देखकर आप भी ठहाके लगाएंगे। 

वरुण धवन और कृति सेनन हाल ही में अपनी फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 16' के सेट पर पहुंचे। आगामी एपिसोड के एक प्रोमो से पता चलता है कि उन्होंने वहां खूब धमाका किया। क्योंकि यहां मज़ाक करने के मूड में होस्ट सलमान खान भी मौजूद थे। वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान ने वरुण को अपने हिप्स पर काटने के लिए कहा, ठीक वैसे ही जैसे एक भेड़िया फिल्म में वरुण के किरदार के साथ करता है। प्रोमो में उन तीनों को दिखाया गया है - सलमान खान, कृति और वरुण- भेड़ियों की तरह गरजते हैं। इसके बाद कृति सलमान को फिल्म की कहानी के बारे में बताती हैं और बताती है कि कैसे एक भेड़िया वरुण के किरदार को काटता है। वरुण सलमान से कहते हैं कि वह उनके बम पर नहीं, बल्कि उनके हाथ पर काटेंगे। लेकिन एक सलमान उनसे कहते हैं, "नहीं, कटना है तो बम पे काट, 'भेड़िया' जहां काटा है वहीं काटेगा तू।" इसके बाद उन्होंने 'भेड़िया' गाने ठुमकेश्वरी पर डांस किया, जिसमें सलमान वरुण का साड़ी पकड़ने वाला स्टेप कर रहे थे। देखिए वीडियो...

Full ViewFull View

Tags:    

Similar News