Bigg Boss 19: सलमान खान का फूटा ऐसा गुस्सा, लाइव शो में फूट-फूटकर रो पड़ा ये फेमस यूट्यूबर, हाथ जोड़ बोले- मैं...

Bigg Boss 19: सलमान खान का फूटा ऐसा गुस्सा, लाइव शो में फूट-फूटकर रो पड़ा ये फेमस यूट्यूबर, हाथ जोड़ बोले- मैं...

Update: 2025-10-04 09:07 GMT

Bigg Boss 19: मुंबई। 'बिग बॉस' सीजन के लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा कंटेस्टेंट्स पर जमकर फूटा. शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में सलमान खान यूट्यूबर मृदुल तिवारी को फटकारते दिख रहे हैं, जिसके बाद वो फूट-फूटकर रोने लगते हैं. तो आइए जानते है क्या हुआ ऐसा...

प्रोमो वीडियो के मुताबिक, 'वीकेंड का वार' के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान ने मृदुल तिवारी से पूछा कि क्या उन्हें यह खेल समझ में आ रहा है या नहीं, सलमान ने साफ कहा कि मृदुल का अब तक कोई ठोस ओपिनियन नजर नहीं आया है और वह शो में लगभग "गुमनाम" नजर आ रहे हैं. सलमान बोले- "मैं आज आपको बेडरूम में भेजने वाला था, क्योंकि अभी तक आप दिख ही नहीं रहे." इस पर मृदुल ने हाथ जोड़कर कहा- "भाई जी, मैं आज तक किसी से नहीं लड़ा," मृदुल के जवाब पर सलमान ने उन्हें समझाया कि लड़ाई-झगड़ा ही बिग बॉस में नजर आने का तरीका नहीं है. उन्होंने कहा- "हम यह नहीं कहते कि आप लड़ो, लेकिन आपकी एक ओपिनियन तो होनी चाहिए." इस इमोशनल मोमेंट ने घर के बाकी सदस्यों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, मृदुल के बाद सलमान ने नेहल और अमाल मलिक की क्लास भी लगाई. नेहल से उन्होंने कहा- ''आप सिर्फ तान्या की ही बातें करते हैं. ये ऑब्सेशन क्यों है? उनकी लाइफ से इतनी परेशानी क्यों है?'' वही अमाल मलिक को भी उनके गेम को लेकर फटकार लगाई. अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में होस्ट, अमाल और कुनिका के बीच झगड़े में पर्सनल कमेंट पर क्या करते हैं.

Tags:    

Similar News