Bigg Boss 19: आपस में भिड़ी बिग बॉस की महिला मंडल, दोस्ती में आई दरार, तीखी तकरार ने बढ़ा बवाल, देखिए वीडियो...
Bigg Boss 19: टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19 ' में जबरदस्त धमाका देखने को मिल रहा है. शो में रिश्ते को लेकर तनातनी चल रही है. जहां शो की सबसे मजबूत दोस्ती अब बिखरती नजर आ रही है.
Bigg Boss 19: मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में जबरदस्त धमाका देखने को मिल रहा है. शो में रिश्ते को लेकर तनातनी चल रही है. जहां शो की सबसे मजबूत दोस्ती अब बिखरती नजर आ रही है. जी हां, बिग बॉस के घर में कभी गहरी दोस्ती निभाने वाली नीलम गिरी और तान्या मित्तल के बीच अब कड़वाहट देखने को मिली. वहीं फरहाना और नेहल की भी जबरदस्त लड़ाई ने माहौल गर्म कर दिया. एपिसोड ड्रामा, इमोशन और तकरार से भरा रहा. नीचे जानिए पूरा माजरा...
दरअसल, अमाल और तान्या की बातचीत से जहां अमाल मलिक तान्या मित्तल से पूछते हैं कि वह फरहाना के साथ क्यों बैठती हैं. तान्या यह बात फरहाना को बताती हैं, जिससे माहौल थोड़ा टेंशन भरा हो जाता है. इसके बाद तान्या, मृदुल से बात करते हुए नीलम पर कमेंट करती हैं कि वह कैमरे के लिए चुगलियां करती हैं. बाद में नीलम गिरी तान्या मित्तल से सवाल पूछती हैं कि वो फरहाना के साथ क्यो बैठ रही है, और किस लिए बात कर रहीं हैं, जबकि वह खुद को नीलम का दोस्त कहती हैं. इस पर तान्या कोई जवाब नहीं दे पातीं, और नीलम उन्हें 'दोगला दोस्त' तक कह देती हैं. बहस इतनी बढ़ जाती है कि नीलम रो पड़ती हैं और घरवाले उन्हें संभालते नजर आते हैं. यहां देखिए वीडियो...
बता दें कि, ड्रामा यहीं नहीं रुका. इन सब के बाद तान्या अकेले बैठकर आंसू बहा रही होती है, तब फरहाना उनके पास आती हैं, और उन्हें सपोर्ट करती दिखाई देती हैं. यह सब नेहल देख रही होती हैं, और नेहल को यह सब पसंद नहीं आता. वहीं फरहाना और नेहत के बीच भी तकरार शुरू हो जाती है. नेहल कहती दिखाई देती हैं, कि वह हमेशा फरहाना के लिए स्टैंड लेती थीं, लेकिन वो क्या कर रहीं हैं. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो है. इस बीच फरहाना नेहल को जेनुअन कहती हैं, और बोलती हैं, कि उनके साथ नहीं बन पाएगी. जबकि नेहल तान्या को उनकी दोस्ती टूटने का जिम्मेदार ठहराती हैं. यह बात इतनी बढ़ जाती है कि नेहल तान्या से कहती हैं, कि अब से इस घर में वो उन्हें चैन से नहीं रहने देंगी क्योंकि वो तान्या को फरहाना से उनकी दोस्ती तुड़वाने का कारण मानती हैं. घर में एक तरफ नीलम गिरी और नेहल चुडासमा, तो दूसरी तरफ तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट हैं. जहां नीलम को घरवालों का सपोर्ट मिला, तो वहीं तान्या खुद को गलत समझे जाने से परेशान नजर आ रहीं हैं. एपिसोड के आखिरी में हर कोई इस नई दोस्ती और दुश्मनी की चर्चा करता दिखा.