Bigg Boss 16: बिग बॉस में सलमान खान लेते हैं इतने करोड़ की फीस, कहा- 'इनकम टैक्स और ईडी भी...

Update: 2022-09-28 07:14 GMT
Bigg Boss 16: बिग बॉस में सलमान खान लेते हैं इतने करोड़ की फीस, कहा- इनकम टैक्स और ईडी भी...

Salman Khan, Bigg Boss 16

  • whatsapp icon

मुंबई I  टीवी का अब तक का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' का नया सीजन 16 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह ही इस सीजन को लेकर भी दर्शकों में काफी बज बना हुआ है। शो के कंटेस्टेंट के नाम से लेकर इसकी थीम, नए नियमों और इन सबसे ज्यादा शो के होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर हमेशा ही चर्चा बनीं रहती है।

सलमान खान ने बिग बॉस 16 में अपनी फीस के बारे में बात की. मंगलवार को शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसके दौरान एक्टर से उनकी फीस के बारे में सवाल किया गया. सलमान खान से पूछा गया कि क्या सही में उन्हें 1000 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिल रहे हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'इतना मुझे कभी लाइफ में नहीं मिलेगा. इतना मिल गया तो कभी काम ना करूं. मेरे बहुत खर्चे हैं. जैसे वकीलों के. इन अफवाहों की वजह से इनकम टैक्स वाले लोग मुझे नोटिस करते हैं और मुझसे मिलने आते हैं.' सलमान खान को लेकर खबर भी आई थी कि वह बिग बॉस 16 को होस्ट नहीं कर रहे हैं. इस बारे में भी सलमान ने बात की. उन्होंने कहा, 'मैं कभी-कभी इरिटेट हो जाता हूं और लोगों को कह देता हूं कि मैं यह शो नहीं करूंगा. लेकिन ऐसे लोग मुझे शो में लेने के लिए मजबूर हैं. अगर मैं नहीं तो फिर कौन इसे होस्ट करेगा. हालांकि यह उनके ऊपर निर्भर करता है. वह चाहे तो मेरे पास ना भी आएं. मैं खुद अपने पास ना जाऊं. लेकिन इनके पास ऑप्शन नहीं है.'

Tags:    

Similar News