Bigg Boss 16 में शहनाज गिल की धमाकेदार एंट्री, कैटरीना कैफ के गाने पर शहनाज संग नाचे सलमान खान...देखिए वीडियो

Update: 2022-12-09 06:00 GMT
Bigg Boss 16 में शहनाज गिल की धमाकेदार एंट्री, कैटरीना कैफ के गाने पर शहनाज संग नाचे सलमान खान...देखिए वीडियो

Salman Khan, Bigg Boss 16

  • whatsapp icon

NPG DESK

बिग बॉस 16 में आज 'वीकेंड का वार ' एपिसोड फैंस के लिए काफी मजेदार होने वाला हैं। सबकी चहेती और बिग्ग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल बिग्ग बॉस 16 में आने वाली हैं। जी हां...आपने सही सुना है। शहनाज एक बार फिर हमें बिग्ग बॉस में नजर आने वाली हैं शहनाज गिल और बिग्ग बॉस घर का एक पुराना नाता है। बिग्ग बॉस 13 में शहनाज को लोगों का खूब प्यार मिला और वह सभी की फेवरेट बन गई। शहनाज और दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ल की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया है। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज पहली बार बिग्ग बॉस के घर में जा रही हैं। 

शहनाज गिल 'घनी सयानी 'गाने को लेकर सुर्ख़िया बटोर रही है .शहनाज गाने को प्रमोट करने के लिए बिग्ग बॉस 16 में पहुंची,इस दौरान उन्होंने ब्लू टाइट ड्रेस पहनी थी ,जिसमे वो काफी स्टनिंग दिखी .उनका एक वीडियो सामने आया है ,जिसमें वो सलमान खान को हग करते दिखती है. सीजन 13 में सलवार-कमीज पहनकर तुम ऐसे नाचती आई थी. जिसके बाद सना कहती है, भाईजान और दोनों हंसने लगते है.

वीडियो में शहनाज गिल, सलमान खान से कहती है, आप मुझे पंजाबी में कॉम्पिलमेंट दीजिए. जिसके बाद एक्टर कहते है कुडी पटोला बम दो गोला. शहनाज और सलमान दिल दिया गलां पर डांस करते है. दोनों साथ में काफी जच रहे है. बता दें कि सना बिग बॉस 13 में नजर आई थी, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला भी थे. इस सीजन की वो सेंकेड रनर अप रही थी. 

Tags:    

Similar News