Bhojpuri Gana: प्रीति धयानी और प्रदीप पांडेय का हॉट भोजपुरी गाना ‘पलंग करे हाल’ यूट्यूब पर हुआ वायरल

Bhojpuri Gana: प्रदीप पांडे और प्रीति ध्यानी का प्रसिद्ध भोजपुरी गीत "पलंग करे हाल" ऑनलाइन पॉप्युलर हो गया है । प्रदीप पांडे और प्रीति ध्यानी के बीच बेहतरीन ऑन-स्क्रीन कनेक्शन देखने को मिला है ।

Update: 2023-11-24 11:44 GMT

Bhojpuri Gana: प्रदीप पांडे और प्रीति ध्यानी का प्रसिद्ध भोजपुरी गीत "पलंग करे हाल" ऑनलाइन पॉप्युलर हो गया है । प्रदीप पांडे और प्रीति ध्यानी के बीच बेहतरीन ऑन-स्क्रीन कनेक्शन देखने को मिला है ।

दोनों के बीच सेंसुअस कैमेस्ट्री ने दर्शकों को बेकरार कर दिया है। वहीं प्रदीप और प्रीति ने एनर्जी से भरपूर डांस मूव्स से भी दर्शकों को अट्रेक्ट किया है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अपनी मसाला फिल्मों और म्यूजिक वीडियो के लिए फेमस है। ऐसा ही एक गीत "पलंग करे हल" भोजपुरी दर्शकों को लुभा रहा है।

Full View


पलंग करे हाला सांग को छोटे बाबा और अलका झा ने अपनी आवाज़ें दी हैं । इसके बोल विनय निर्मल ने लिखे हैं। संगीत छोटे बाबा का है। पलंग करे हाला सांग भोजपुरी फिल्म माई रे माई हमरा उन्हें लइकी चाही का है । इस मूवी में प्रदीप पांडे चिंटू, प्रीति ध्यानी, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

अंजलि फिल्मस क्रिएशन (Anjali Films Creations) के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म माई रे माई हमरा उन्हें लइकी चाही को नरेश प्रजापति और राधे गोविंद गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है। इस मूवी को अजय कुमार झा ने डायरेक्ट किया है। भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने इस साल लगातार चार अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है। फैंस की उम्मीदें उनसे बढ़ गई हैं। 

Tags:    

Similar News