Bastar : The Naxal Story : 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' का पहला गाना ' वंदे वीरम' इस दिन होगा लाॅन्च, इस खास मौके पर जवानों का किया जाएगा सम्मान

Bastar : The Naxal Story : फिल्म' बस्तर : द नक्सल स्टोरी का पहला गाना' वंदे वीरम ' 11 मार्च को रिलीज किया जाएगा। गीत मशहूर सिंगर जावेद अली की आवाज में है।' वंदे वीरम' साॅन्ग रिलीज़ का ईवेंट मुंबई में बहुत खास तरीके से होने जा रहा है।

Update: 2024-03-09 14:21 GMT
Bastar : The Naxal Story : बस्तर : द नक्सल स्टोरी का पहला गाना  वंदे वीरम इस दिन होगा लाॅन्च, इस खास मौके पर जवानों का किया जाएगा सम्मान
  • whatsapp icon

Bastar : The Naxal Story: मुंबई। अदा शर्मा की अपकमिंग और मच अवेटेड फिल्म' बस्तर : द नक्सल स्टोरी का पहला गाना' वंदे वीरम ' 11 मार्च को रिलीज किया जाएगा। गीत मशहूर सिंगर जावेद अली की आवाज में है।' वंदे वीरम' साॅन्ग रिलीज़ का ईवेंट मुंबई में बहुत खास तरीके से होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इवेंट में सिर्फ गाना ही लॉन्च नहीं होगा, बल्कि इसकी लाॅन्चिंग के दौरान सीआरपीएफ के 18 परिवार भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान फिल्म की क्रू और कास्ट द्वारा उनका सम्मान किए जाने की भी योजना है।

'द केरला स्टोरी' के बाद अदा शर्मा की नई फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी को लेकर दर्शक एक्साइटेड हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उत्साह चरम पर है। देश की असल समस्याओं को जनता के सामने ला रही अदा शर्मा की इन फिल्मों को अच्छा एप्रिसिएशन मिल रहा है। अब निर्माताओं ने फिल्म के पहले गाने वंदे वीरम को लॉन्च करने की घोषणा की है। जावेद अली के गाए इस गीत को फिल्म के लेखक अमरनाथ झा ने लिखा है। संगीत विशाख ज्योति का है। साॅन्ग की लाॅन्चिंग के दौरान ही विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा के साथ -साथ बाकी कास्ट और क्रू मिलकर CRPF के जवानों के परिवारों को सम्मानित करेंगे। मेकर्स ने गाने को एक ऐसी थीम के साथ लॉन्च करने का फैसला किया है जो फिल्म की थीम और मुद्दे से अच्छी तरह मेल खाती है। बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे जवानों की बहादुरी के लिए उनकी इस तरह पीठ ठोंकने का प्रयास अनूठा है।

Full View

15 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि बस्तर : द नक्सल स्टोरी 15 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में अदा शर्मा को आईपीएस अधिकारी नीरजा माधवन के रूप में दिखाया गया है जो देश में नक्सलियों के खात्मे के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। फिल्म विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं।

Tags:    

Similar News