बच्चा यादव ने 'काचा बादाम' पर किया ऐसा डांस, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग... देखे वीडियो

Update: 2022-02-12 09:00 GMT
बच्चा यादव ने काचा बादाम पर किया ऐसा डांस, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग... देखे वीडियो
  • whatsapp icon

मुंबई 12 फरवरी 2022 I द कपिल शर्मा शो में कपिल अपनी टीम के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आते हैं. शो में कपिल के साथ कीकू शारदा (Kiku Sharda), रोचेल राव (Rochelle Rao), कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर समेत कई कलाकार नजर आते हैं. कीकू शारदा अपने लुक और बातों से सभी को हंसाते हुए नजर आते हैं. वकील साहब बनकर आने वाले कीकू ने अब एक ट्रेंडिंग गाने पर डांस किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस समय कच्चा बादाम गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने पर डांस करते हुए हर कोई वीडियो बना रहा है. अब इस ट्रेंड में कीकू भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी इस गाने पर डांस किया है.

कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा जबरदस्त डांस करते हैं, अपने लाजवाब डांस को वह कई बार कपिल शर्मा शो में दिखा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपने को एक्ट्रेस रोशेल राव के साथ कच्चा बादाम गाने पर डांस किया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है कीकू शारदा स्टेप बहुत परफेक्ट तरीके से कर रहे हैं और रोचेल को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं. कीकू शारदा के इस डांस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वह अपने ढीले-ढाले पजामा और ऊपर काले कोट पहने नजर आ रहे हैं. कीकू और रोशेल का साथ में ये डांस देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा 'ये ही है असली बादाम.'. एक अन् ने लिखा-'पतला बादाम-मोटा बादाम'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'वाह रे लॉटरी'. एक अन्य ने लिखा- 'एक बादाम है और एक गोदाम'. सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाने पर हर रोज रील्स वायरल हो रहे हैं. चूंकि ये गाना न तो किसी स्टार पर फिल्माया गया है और न ही इसका कोई कोरियोग्राफर है. लिहाजा इस पर हर कोई अपने-अपने अंदाज में डांस कर वीडियो शेयर कर रहा है.

Tags:    

Similar News