Baba Siddique Murder Case: सलमान की सिक्योरिटी बढ़ी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, जानें क्या है दोनों का आपसी कनेक्शन...

Baba Siddique Murder Case: सलमान की सिक्योरिटी बढ़ी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, जानें क्या है दोनों का आपसी कनेक्शन...

Update: 2024-10-13 08:33 GMT

Baba Siddique Murder Case: मुंबई। नेशनल कांग्रेसी पार्टी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर को मुंबई में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। गोलीकांड के बाद घायल अवस्था में बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती हॉस्पिल में एडमिट कराया गया था, जहां थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी के मर्डर से पूरी मायानगरी हिल गई है और सिनेमा जगत भी सदमे में हैं। क्योंकि फिल्मी दुनिया से उनका खास कनेक्शन था। तो आइए जातें है...

शाहरुख-सलमान को खत्म की दुश्मनी:- हर साल की तरह साल 2013 में भी बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। सलमान इस पार्टी में पहले से मौजूद थे, जबकि शाहरुख खान उनके बाद पहुंचे थे। संयोग से जिस समय शाहरुख पार्टी में पहुंचे, सलमान भी वहीं मौजूद थे। पार्टी के होस्ट बाबा सिद्दीकी पहले शाहरुख से गले मिले और फिर सलमान को भी खींचकर गले लगा लिया। बाबा सिद्दीकी से गले मिलते हुए दोनों सुपरस्टार एक ही फ्रेम में आ गए। इस दौरान सलमान के पिता सलीम खान भी मौजूद थे। बाबा सिद्दीकी से मिलने के बाद दोनों स्टार्स ने हाथ मिलाया और फिर एक-दूसरे के गले लग गए। जैसे ही शाहरुख और सलमान गले मिले, पूरी पार्टी में मौजूद कैमरे उनकी तरफ घूम गए और सभी लोग खुशी से हूटिंग करने लगे। दरअसल, एक समय में शाहरुख-सलमान अच्छे दोस्त हुआ करते थे। एक बार तो शाहरुख ने अपना अवॉर्ड तक सलमान के नाम कर दिया था। हालांकि साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में दोनों के बीच बहस हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद से ही दोनों के बीच की दुश्मनी जगजाहिर हो गई। पब्लिक इवेंट में दोनों एक-दूसरे से कटे-कटे रहते थे और दोनों के बीच चल रही कॉल्ड वॉर का असर भी उनके बयानों में दिखते थे। ये दुश्मनी करीब 5 साल तक चली, जिस पर बाबा सिद्दीकी ने विराम लगाया था।

सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा:- सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ी दी गई है। इस हत्या से देशभर में सनसनी फैल गई है और पूरे बॉलीवुड में मातम पसरा है। अब सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तगड़ी सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगे हैं। किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा सलमान खान के घर के बाहर उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात हैं।   रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के घर के बाहर एक अतिरिक्त सुरक्षा टीम तैनात कर दी गई है।

सलमान और बाबा सिद्दीकी का है खास कनेक्शन:- बाबा सिद्दीकी एक कद्दावर नेता के अलावा कमाल के इंसान भी थे। सलमान खान के साथ उनके संबंध काफी अच्छे थे। हर इफ्तार पार्टी में सलमान उनके चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचते थे। देर रात बाबा सिद्दीकी के गोलीकांड की खबर सुनते ही सलमान तुरंत ही मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में पहुंचे।

कौन थे बाबा सिद्दीकी:- बाबा सिद्दीकी मुंबई के एक राजनेता थे। उन्होंने राजनीतिक यात्रा 1977 में शुरू की और उस समय वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए थे। राजनीति में उन्होंने चालीस सालों तक ज्यादा काम किया था। 1999, 2004 और 2009 में सिद्दीकी ने मंत्री पद संभाला, जब वो कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार में थे। सिद्दीकी बांद्रा से तीन बार विधायक चुने भी जा चुके थे। इस साल की शुरुआत में सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर एनसीपी पार्टी में शामिल हो गए थे। वहीं, बॉलीवुड सितारों के साथ भी उनके घनिष्ठ संबंध थे। खासकर सलमान खान और संजय दत्त के साथ।

Tags:    

Similar News