फिल्ममेकर अविनाश दास के खिलाफ FIR दर्ज, गुजरात पुलिस ने किया हिरासत में... जानिए क्या है मामला
मुंबई I फिल्म निर्माता अविनाश दास की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मुंबई आवास के बाहर मंगलवार को उन्हें हिरासत में लिया. अविनाश दास के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था. अश्विनी चौधरी ने इस मामले के बारे में बात करते हुए ट्वीट किया, 'गुजरात पुलिस की अपराध शाखा ने आज सुबह निर्देशक मित्र अविनाश दास को गिरफ्तार किया. उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.'
दरअसल, गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने से संबंधित एक मामले में फिल्मकार अविनाश दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया. 13 मई को अहमदाबाद डीसीबी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में अविनाश दास पर तिरंगा पहने एक महिला की मॉर्फ तस्वीर शेयर कर राष्ट्र ध्वज के अपमान का भी आरोप लगाया गया है. अविनाश दास के खिलाफ आईपीसी की धारा 469 (जालसाजी), धारा 67 (आईटी एक्ट) और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं
आपको बता दें कि, इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अविनाश दास ने हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. गौरतलब है कि 46 साल के अविनाश दास ने साल 2017 में आई स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म अनारकली ऑफ आरा और ज़ी5 ओरिजिनल फिल्म रात बाकी है का निर्देशन किया है.