अवतार 2 ने भारत में तोड़ा रिकॉर्ड, 3 दिन में की बजट से ज्यादा कमाई...जानिए अब तक का कलेक्शन...

अवतार 2

Update: 2022-12-19 06:52 GMT
अवतार 2 ने भारत में तोड़ा रिकॉर्ड, 3 दिन में की बजट से ज्यादा कमाई...जानिए अब तक का कलेक्शन...
  • whatsapp icon

मुंबई I  हॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' का जबरदस्त सीक्वल 'अवतार 2' 13 साल बाद इसी शुक्रवार 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बाकी रिलीज हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों को मात देते हुए काफी आगे निकल गई। फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद अब दूसरे दिन फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन कमाई कर अपने क्लब में 100 करोड़ जमा कर लिए हैं। जी हां.. फिल्म का क्रेज लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है।

जानकारी के बॉक्स ऑफिस से आ रहे शुरूआती आंकड़े बता रहे हैं कि तीसरे दिन यानी रविवार को 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' ने 46 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फाइनल आंकड़े आने तक 'अवतार 2' की कमाई 47 से 49 करोड़ रुपये के बीच पहुंच सकती है। शनिवार को फिल्म ने 45 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था। रविवार की कमाई जोड़ने के बाद 'अवतार 2' का पहले 3 दिन का कलेक्शन कम से कम 133 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा। ग्रॉस कलेक्शन यानी सिर्फ टिकट से हुई कमाई की बात करें तो 'अवतार 2' ने पहले दो ही दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन पहले ही वीकेंड में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।

Tags:    

Similar News