Athiya Shetty,KL Rahul Ki Shadi: अथिया शेट्टी- केएल राहुल की सामने आई शादी की तारीख, साउथ इंडियन रस्मों के साथ लेंगे सात फेरे

Update: 2022-12-13 06:50 GMT
Athiya Shetty,KL Rahul Ki Shadi: अथिया शेट्टी- केएल राहुल की सामने आई शादी की तारीख, साउथ इंडियन रस्मों के साथ लेंगे सात फेरे
  • whatsapp icon

 मुंबई।  बॉलीवुड की एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल एक दूसरे को बहुत दिनों से डेट कर रहे थे ,दोनों की शादी को लेकर आए दिन अपडेट में रहते है .कभी डेट तो कभी वेडिंग में नजर आते हैं। अभिनेत्री के सुर्ख़ियों में बने रहने की वजह प्रोफेशनल नहीं है बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ हैं। अब दोनों कपल की शादी कब और कहा होने वाली हैं. इसकी तारीख सामने आई है. राहुल और अथिया की शादी 21 से 23 जनवरी के बीच में हो सकती हैं। हलाकि एक्ट्रेस के परिवार वाले अभी पुष्टि नहीं की हैं।.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी अपनी वेडिंग साऊथ इंडियन की तरह करेंगे , और उनकी शादी में हल्दी,मेहंदी,संगीत,काफी धूमधाम से मनाया जाएगा .ये शादी अथिया के पिता सुनील शेट्टी के खंडाला वाले होम में होने वाली हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी की राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैचों की टी 20और वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे है .तब पता चला की उस समय वह मिनी ब्रेक 'पर रहेंगे और उसी समय ही क्रिकेटर की शादी हैं  

क्या आप जानते है, केएल राहुल कौन हैं -

केएल राहुल एक बेस्ट क्रिकेटर के नाम से जाने जाते हैं यह क्रिकेटर क्रिकेट के उन खिलाडियों में से एक है जो भारत के टी20 सिरिज में खेले जाते थे, जिन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले सीरीज में अपनी भूमिका निभाई हैं। दरअसल क्रिकेट प्लेयर राहुल ने बांग्लादेश टेस्ट के बाद बीसीसीआई से अपनी छुट्टी की मांग की है ,वही बीसीसीआई का कहना है की राहुल अपने निजी करने के लिए खेल से छुट्टी लिया हैं। 


वर्षो से दोनों एक -दूसरे से रिश्ते में रहे है ,वही राहुल और अथिया का प्यार किसी से छुपा नहीं है,आज भी दोनों एक दूसरे पर काफी प्यार लुटाते है और वही प्यार को देख कर सभी फैंस का कहना हैं की राहुल और अथिया जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंध जाये .और हम सभी उन्हें एक दूजे के लिए जीवन साथी के रूप में देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

Tags:    

Similar News