Ashlesha Thakur Viral Video: एक्ट्रेस हुई ऊप्स मोमेंट की शिकार: सीढ़ियों से उतरते वक्त धड़ाम से गिरी, और फिर कैमरे में दिखा सब कुछ...

Actress Oops Moment: एक्ट्रेस हुई ऊप्स मोमेंट की शिकार: सीढ़ियों से उतरते वक्त धड़ाम से गिरी, और फिर कैमरे में दिखा सब कुछ...

Update: 2025-11-07 15:17 GMT

Actress Oops Moment: मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित सीरीज 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अब इसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीरीज की यह खूबसूरत 22 साल की एक्ट्रेस स्टेज से उतरते समय लड़खड़ा गई। और फिर धड़ाम से जा गिरी, इस दौरान एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई।

दरअसल, सीरीज 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट शुक्रवार दोपहर मुंबई में आयोजित किया गया, जहां शो की पूरी कास्ट मौजूद थी। इस मौके पर एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर भी मौजूद रहीं। उन्होंने काले रंग की स्ट्रैपलेस स्टाइलिश ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं और सभी की नजरें उन पर टिकी थीं, लेकिन फिर अचानक एक हादसा हो गया। प्रियामणि का हाथ थामे और शारिब हाशमी के साथ स्टेज से उतरते वक्त अश्लेषा ठाकुर का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसल गईं। हाई हील में उनका बैलेंस ऐसा बिगड़ा की वो सीढ़ियों पर धड़ाम से नीचे गिरीं। इस दौरान उनकी ड्रेस थोड़ी खिसक गई, जिससे हल्का सा वार्डरोब मालफंक्शन हो गया। हालांकि, प्रियामणि ने तुरंत उन्हें थाम लिया और मंच पर मौजूद एक टीम सदस्य ने भी आकर उनकी मदद की। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, 'द फैमिली मैन' सीजन 3 सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। इस बार उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्शन में जुड़े हैं। ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 का प्रीमियर 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर होगा। इस बार सीरीज श्रीकांत तिवारी का टकराव दो दुश्मनों- जयदीप अहलावत और निमरत कौर से होगा। पहले के मुख्य किरदार भी सीरीज का हिस्सा हैं, जैसे प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अश्लेषा ठाकुर (धृति तिवारी) और वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी) आदि मौजूद हैं।   

Tags:    

Similar News