The Bards of Bollywood: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'द बार्ड्स ऑफ बॉलीवुड' का फर्स्ट लुक हुआ जारी! जानिए कब और कहाँ देख सकेंगे The Bards of Bollywood

The Bards of Bollywood: बॉलीवुड में स्टार किड्स की एंट्री आमतौर पर एक्टिंग से होती है। लेकिन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने सबको चौंकाते हुए अलग राह चुनी है। वह अपनी पहली सीरीज 'द बार्ड्स ऑफ बॉलीवुड' के साथ निर्देशक के रूप में डेब्यू कर रहे हैं।

Update: 2025-08-18 11:54 GMT

The Bards of Bollywood: बॉलीवुड में स्टार किड्स की एंट्री आमतौर पर एक्टिंग से होती है। लेकिन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने सबको चौंकाते हुए अलग राह चुनी है। वह अपनी पहली सीरीज 'द बार्ड्स ऑफ बॉलीवुड' के साथ निर्देशक के रूप में डेब्यू कर रहे हैं। 

ज्यादातर स्टार किड्स ग्लैमरस लॉन्च के साथ एक्टिंग में कदम रखते हैं लेकिन आर्यन ने बिल्कुल अलग रास्ता अपनाया है। उन्होंने हमेशा से लाइमलाइट से दूर रहकर राइटिंग और डायरेक्शन की दिशा में काम किया है। बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर तैयार किया गया यह प्रोजेक्ट उनकी क्रिएटिविटी को दिखाता है।  रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की सपोर्ट से बनी इस सीरीज में आर्यन ने साफ संदेश दिया है कि वह सिर्फ अपने पिता के नाम का फायदा नहीं उठाना चाहते बल्कि अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं।

Full View


बॉलीवुड पर प्यार और आलोचना दोनों

सीरीज के टीजर में आर्यन ने शाहरुख की हिट फिल्म मोहब्बतें के वायलिन सीक्वेंस का रेफरेंस देते हुए कहा "बॉलीवुड जिसने सालों से हमें प्यार भी दिया और वार भी किया। बहुत सारा प्यार और थोड़ा सा वार।" यह स्टेटमेंट बताता है कि सीरीज बॉलीवुड को श्रद्धांजलि और आलोचना दोनों के रूप में पेश करेगी।

नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने शो को "बहुत मजेदार" बताया है। करण जौहर ने आर्यन के काम को "रिकॉर्ड तोड़" कहा है। अनिल कपूर ने तो इस युवा फिल्मकार की तुलना आज के मनमोहन देसाई से कर डाली है।

आर्यन को प्रिविलेज जरूर मिला है। नेटफ्लिक्स का सपोर्ट, रेड चिलीज प्रोडक्शन और शाहरुख, रणबीर कपूर, सलमान खान के कैमियो की चर्चा भी है। लेकिन साथ ही उन पर अपने पिता की तुलना में खरा उतरने का दबाव भी है। आर्यन की खासियत यह है कि उन्होंने आसान रास्ता नहीं अपनाया। स्टारडम की बजाय कहानी कहने को चुना है। ग्लैमर की बजाय कला को प्राथमिकता दी है।

आर्यन का यह प्रोजेक्ट उस पीढ़ी की आवाज दिखाता है जो बॉलीवुड सिनेमा देखते हुए बड़ी हुई है लेकिन उसकी आलोचना करने से नहीं डरती। स्ट्रीमिंग के दौर में बॉलीवुड अपनी पहचान पर फिर से सोच रहा है और आर्यन इसी बदलाव का हिस्सा लगते हैं। जहां उनके पिता दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं वहीं आर्यन अपना अलग साम्राज्य बनाने की तैयारी में लगे हैं। उनके लिए खान का सरनेम सिर्फ शुरुआत है, पूरी कहानी नहीं।

Tags:    

Similar News