Archana Puran Singh in Son: हद की सीमा पार! अर्चना पूरन सिंह के बेटे के साथ हुई धक्का-मुक्की और पड़े थप्पड़, देखिए वीडियो...
Archana Puran Singh in Son: हद की सीमा पार! अर्चना पूरन सिंह के बेटे के साथ हुई धक्का-मुक्की और पड़े थप्पड़, देखिए वीडियो...
Archana Puran Singh in Son: मुंबई। टीवी की मशहूर अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी अपने मजेदार और फैमिली-फ्रेंडली व्लॉग्स के कारण भी बेहद चर्चा में रहते हैं। उनके वीडियो में अक्सर उनके दोनों बेटे-आर्यमन और आयुष्मान-भी नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में एक भीड़ वाली गलियों में पहुंची थे, जहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर आर्यमन को देखते ही कई फैंस उन पर टूट पड़े, जिससे न सिर्फ धक्का-मुक्की हुई बल्कि सेल्फी के चक्कर में उन्हें थप्पड़ भी पड़। आइए जानते है...
दरअसल, नए व्लॉग में अर्चना, परमीत और आर्यमन दिल्ली की मशहूर चाट ढूंढते हुए राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूमते दिखते हैं। जैसे ही वे एक जगह रुकते हैं, फैंस भीड़ की तरह उनके आस-पास जमा होने लगते हैं। मज़ाक में अर्चना कहती हैं तुझे तो वैसे भी कोई पहचानता नहीं है। इस पर सभी हंसते हैं और आगे बढ़ जाते हैं।
बता दें कि, जैसे ही वे कार की तरफ लौटते हैं, फैंस की भीड़ अचानक बेकाबू हो जाती है। हर कोई अर्चना और परमीत के साथ सेल्फी लेना चाहता था, और इस हड़बड़ी में आर्यमन को धक्का तक लग गया। व्लॉग में अपनी तकलीफ़ बताते हुए आर्यमन कहते हैं- "मम्मा और पापा से लोग बहुत प्यार से मिलते हैं। लेकिन आज मुझे जितने धक्के, थप्पड़, जूते पर पैर पड़े... लोग बोलते हैं 'करवा न फोटो।' मैंने कहा-अब नहीं करवाऊंगा। ये क्या बात हुई?" आर्यमन ने बताया कि भीड़ ने उन्हें इतना जोर से धक्का दिया कि वह खुद को संभाल नहीं पाए। वे कहते हैं कि जिस तरह लोग उनसे तस्वीर खिंचवाने की जिद्द करने लगे, वह बिल्कुल गलत था। यहां देखिए वीडियो...