AR Rahman: एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट को पुलिस ने कराया बंद...स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से किया मना, देखें VIDEO आखिर ऐसा क्या हुआ....

Update: 2023-05-02 15:59 GMT
AR Rahman: एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट को पुलिस ने कराया बंद...स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से किया मना, देखें VIDEO आखिर ऐसा क्या हुआ....
  • whatsapp icon

AR Rahman : मुंबई I  बॉलीवुड दिग्गज सिंगर ए आर रहमान को लेकर एक घटना का वीडियो सामने आ रही है. जब एआर रहमान रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में मंच पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस आई और सिंगर एआर रहमान के गाने को तुरंत बंद करा दिया. पुलिस ने कॉन्सर्ट की डेडलाइन खत्म होने पर स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से रोक दिया.

दरअसल, रविवार 30 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे में ए आर रहमान का एक लाइव कॉन्सर्ट था. तेज आवाज में म्यूजिक बजना, फैन्स का शोर होना, इस वजह से कुछ लोगों को दिक्कत होने लगी. लाइव शो के दौरान पुलिस पहुंची और उन्होंने बताया कि रात में 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का तेज म्यूजिक बजाना अनुचित नहीं. 

बंडगार्डन पुलिस स्टेश इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने अपने बयान में कहा, "10 बजे तक की ही डेडलाइन है. हमने ए आर रहमान और वहां मौजूद बाकी के आर्टिस्ट् से शो को रोकने के लिए कहा था. उन्होंने हमारी बात मानी और तुरंत शो बंद कर दिया." अबतक इसपर किसी भी तरह की शिकायत या केस दर्द नहीं हुआ है. सीनियल पुलिस ऑफीशियल के मुताबिक, कोई भी पुलिस स्टेशन में केस रजिस्टर कराने अबतक नहीं आया है.  बात करें तो ए आर रहमान ने हाल ही में फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के लिए म्यूजिक कंपोज किया है. अपने साउंडट्रैक को ए आर रहमान ने अच्छी तरह प्रमोट भी किया है. फिल्म की स्टार कास्ट के साथ रहमान नजर आए. बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, तृषा कृष्णनन, कीर्ति सुरेश समेत शोभिता धूलिपाला भी मुख्य रोल में नजर आई हैं. फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.

Tags:    

Similar News