Anupama TV Show: अनुपमा शो की रुपाली गांगुली की उल्टी गिनती शुरू! फैंस के लिए तगड़ा झटका, सामने आई ये बड़ी वजह...
Anupama TV Show: स्टार प्लस का फेमस शो 'अनुपमा' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में अब राही, माही और प्रेम की कहानी चल रही है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। हालांकि इस सीरियल की टीआरपी में अब थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच 'अनुपमा' से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
Anupama TV Show: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल 'अनुपमा' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो को काफी पसंद किया जाता है। टीआरपी लिस्ट में भी ये भी हमेशा पहले पायदान पर रहा है। लेकिन बीते कुछ दिनों से ये शो विवादों के चलते खूब सुर्खियों में है। इस शो को एक के बाद कई लीड कैरेक्टर ने अलविदा कहा। तो आइए जानते है...
रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस रुपाली गांगुली 3 महीने के भीतर ही अनुपमा शो को छोड़ देंगी। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शो में 15 साल का लीप आने वाला है। जिसमें नए लीड कैरेक्टर्स जैसे शिवम खजुरिया और अद्रिजा रॉय को इंट्रोड्यूस करवाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'एक बार प्रेम और राही के बीच मजबूत लव एंगल डब्लप हो जाए। इसके बाद रुपाली इस शो को छोड़ देंगी।' उन्होंने आगे कहा, 'उनकी एग्जिट अगले तीन महीनों में कभी भी हो सकती है।' फिलहाल मेकर्स शो में प्रेम, राही और माही के लव ट्रायंगल पर फोकस कर रहे हैं और इस वजह से रुपाली के सीन्स को भी एपिसोड्स में कम कर दिया गया है।
बता दें कि एक्ट्रेस रुपाली गांगुली से पहले शो में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को रिप्लेस कर दिया गया था और उनकी जगह अद्रिजा रॉय ने ली थी। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है, क्योंकि रुपाली गांगुली पिछले 5 सालों से अनुपमा शो का हिस्सा है। इस सीरियल ने एक्ट्रेस को घर-घर में फेमस कर दिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रुपाली ने कहा था, 'मैं हमेशा प्रोफेशनलिज्म को ध्यान में रखती हूं और मैंने अपनी जिंदगी के पिछले इस शो को डेडिकेट कर दिए हैं।'