Anupama Today Episode: टीवी "अनुपमा" में आएगा 7 धमाकेदार ट्विस्ट, कोठारी हाउस में होगा बड़ा हंगामा...
Anupama 16 January 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में गुरुवार 16 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...
Anupama 16 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... प्राथना अनुपमा को बताती है कि ये उसका घर है पराग उनके पिता है। यह सुन अनुपमा को प्रेम पर शक होता है। वहीं दूसरी तरफ मोती बेन अनुपमा को जलील करने में कोई मौका नहीं छोड़ रही। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, पराग कोठारी अपनी मां का लाड़ला है। अपनी माँ के पैर दबाते हुए वो सेवा करता। माँ बेटे का प्यार देख ख्याति को प्रेम की याद सताती है। पराग का जमाई अपने आप को बेटा बताता है लेकिन इस बीच ख्याति की देवरानी बीच में आकार टोक देगी। पराग फैसला करता है कि अब कोठारी का मुंबई वाला बिजनेस राजा संभालेगा। शाह हाउस में माही अपने और प्रेम की फोटो लगाकर निहार रही होती है। इसी दौरान पाखी वहाँ पहुँच माही को सिख देती है कि प्यार की जंग में सब जायज है। इसे सुन मन ही मन एक बार फिर आध्या को दुश्मन की नजरों से देखेगी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, वाशरूम यूज करने के लिए आध्या कोठारी हाउस में घुस जाती है। रंगोली के कलर से आध्या के पैर लाल हो जाते हैं और अपनी छाप छोड़ते हुए उसका गृह प्रवेश हो जाता है। प्रेम को पता चल जाएगा कि आध्या और अनुपमा कोठारी निवास में गई हैं। ऐसे में दौड़ा-दौड़ा अब प्रेम कोठारी हाउस के लिए रवाना हो जाएगा। अनुपमा को किचन में देख मोती बेन खूब हंगामा करती है। इस दौरान गलती से अनुपमा के हाथ से कांच की बॉटल गिर जाएगी जिस पर मोती बेन का पैर आ जाएगा। अपनी माँ को दर्द में देख पराग आप खो देता है।