Anupama Today Episode: राही-प्रेम के प्यार की विलेन बनेगा ये शख्स, शो में अब आने वाला ये धमाकेदार ट्विस्ट...

Anupama 21 November 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में गुरुवार 21 नवंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-11-21 08:38 GMT

Anupama 21 November 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... आध्या और माही कॉम्प्टीशन जीतने के लिए अपनी पूरे जी जान लगा देंगे। वहीं अनुपमा टूटी टांग लेकर अपनी बेटी का डांस देखने जाएगी। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, राही और अनुपमा के बीच तनाव बढ़ जाता है, जब राही को लगता है कि उसकी मां ने उसे कम नंबर दिए और उसे प्रतियोगिता से हटाने की साजिश रची। राही अनु को खूब सुनाती है। इधर राही, माही और प्रेम के बीच ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। माही को लगता है कि प्रेम उससे प्यार करता है, लेकिन प्रेम राही से शादी करना चाहता है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, हम देखेंगे कि प्रतियोगिता तेज हो जाती है, क्योंकि माही, राही और प्रेम लास्ट तक पहुंचते हैं। अंश बाहर हो जाता है, जबकि परी और इशानी को लिया ही नहीं जाता है। पाखी, बा, डॉली और तोशु चाहते हैं कि माही ये खिताब जीते और जीते हुए पैसों से परिवार की मदद करें। हालांकि अनु उनका व्यवहार देखकर चौंक जाती है और खुलेआम उन्हें लालची कहती है। इस मुश्किल घड़ी में उसे अनुज की याद आती है। इधर फैंस हर एपिसोड के बाद अनुज की कमी को महसूस कर रहे हैं। उनका मानना है कि अनु अकेली हो गई और अब अनुज को लौट आना चाहिए।

Tags:    

Similar News