Anupama Today Episode: राही के मन की बात जानेगी जानकी बेन, प्रेम से सगाई के लिए माही के कान भरेगी पाखी...

Anupama 3 January 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शुक्रवार 3 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2025-01-03 11:40 GMT

Anupama 3 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... राही अपनी मां अनुपमा और बहन माही के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे रही है। वहीं प्रेम ने राही के लिए माही के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने का फैसला लिया है। लेकिन कान्हा जी, प्रेम और राही को अलग नहीं होने देंगे। वे दो सच्चे प्यार करने वालों को मिलवाकर रहेंगे। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, प्रेम को जल्द अपने काबू में कर ले ताकी वो कहीं और ना जा सके। पाखी कहेगी कि वो प्रेम से सगाई कर ले। जितनी जल्दी ये रिश्ता करीब आएगा उतना ही प्रेम उसके साथ रहेगा। पाखी कहेगी कि राही प्रेम को अपने प्यार में फंसाने की कोशिश कर सकती है। ये सुनते ही माही अपने हाथों की ओर देखती है, और अपने मन में प्रेम और राही की शादी की तस्वीर देखती है। इस बारे में सोचते हुए माही अनुपमा और बा के पास जाएगी और प्रेम से सगाई करने की बात कहेगी। अनुपमा राही को कमरे रोते हुए देखेगी और पूछेगी की वो परेशान क्यों है। राही कहेगी कि मुझे दुख हो रहा है कि माही अब जल्दी शादी कर के इस घर से चली जाएगी। जबकि राही मन ही मन प्रेम से प्यार करती है लेकिन माही अपने प्यार की कुर्बानी दे रही है। अनुपमा राही को पुचकारती है।

शो में आप आगे देखेंगे कि, उधर अनुपमा माही और प्रेम के रिश्ते की खुशी में रसोईवालों को मिठाई खिलाती है। सभी मिलकर गरबा खेलते हैं। राही भी मायूस दिखती है। जानकी बेन राही को गुपचुप देख उसके पास जाती है और कहेगी कि वो उसके प्यार के बारे में जानती है। जानकी बेन कहेगी कि प्रेम और राही के आंखों में जो प्यार दिखता है वो उसे पहचानती है। राही कहेगी कि घर में खुी का माहौल है और कृप्या वो इसके बारे में किसी से न कहें। प्रेम और माही एक साथ डेट पर जाते हैं। माही कहेगी कि प्रेम आप मेरा पहला प्यार हैं, क्या आपको पहले किसी से प्यार हुआ है। प्रेम मन ही मन राही के बारे में सोचता है। प्रेम का चेहरा देख माही समझ जाती है कि वो पहले किसी से प्यार करता था, लेकिन कहेगी कि अब मैं आपकी जिंदगी का आखिरी प्यार बनूंगी। माही प्रेम के साथ डांस करती है। अनुपमा राही को सोने के कंगन दिखाती है और कहेगी कि ये माही के लिए हैं। राही को वो कंगन पहनाती है। राही अपने कमरे में जाती है। वहां प्रेम आता है और राही का हाथ पकड़कर उससे बात करता है। राही उसे धक्का दे देती है। तभी माही उन दोनों को देखती है और राही को कड़ी आवाज में कहेगी कि वो प्रेम से ठीक से बात करे क्योंकि अब वो घर का दामाद और उसका होने वाला जीजाजी बनने वाला है।

Tags:    

Similar News