Anupama Today Episode: राही अपने घर की बहु बनाएगा पराग कोठारी, टीवी सीरियल में होगा जबरदस्त बवाल...
Anupama 22 January 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में बुधवार 22 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...
Anupama 22 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... पराग कोठारी के फोन पर प्रेम की फोटो देखकर उसके होश उड़ जाते हैं। तब पराग बताता है कि प्रेम उसका इलकौता बेटा है। इतना ही नहीं, पराग अनुपमा पर सवाल करता है कि वह किसी अंजान को अपने घर में कैसे रख सकती है। इतना ही नहीं, वह अनुपमा पर प्रेम को फंसाने का आरोप लगाता है। तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, आत्मसम्मान को उपर रखते हुए अनुपमा पराग कोठारी के घमंड के साथ-साथ पैसों को भी हवा में उड़ा देगी। आंसू बहाते हुए अनुपमा प्रेम और राही के रिश्ते को तोड़ने की बात तक कह देती है। पराग कोठारी से मिलने के बाद अनुपमा खुद को इन सब चीजों का दोषी मानती है। अनुपमा खुद से बातें करते हुए कहती है कि सब उसी कि गलती है की उसने बिना कुछ पड़ताल किए राही का हाथ प्रेम को दिया। घर लौटे ही अनुपमा प्रेम को झूठ बोलने के लिए चांटा मारेगी जिसे देख सब हैरान रह जाएंगे। अनुपमा सभी के आगे प्रेम को पराग का बेटा बनाती है और उस पर भावनाओं, विश्वास का मजाक उड़ाने का इल्जाम लगाती है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, गुस्से में चूर अनुपमा प्रेम को धक्का मारते हुए बाहर घर से बाहर निकाल देती है। हालांकि राही को विश्वास नहीं होता कि प्रेम कोठारी है लेकिन अनुपमा उसकी आंखें खोलते हुए असलियत बताती है। पराग, मोतीबेन और ख्याति शाह हाउस पहुँच जाएंगे। इस दौरान पराग अपने द्वारा की गईं बतमीजियों के लिए अनुपमा से हाथ जोड़कर माफी मांगेगा। मोतीबेन और पराग अनुपमा से बेटी राही का हाथ प्रेम के लिए मांगते हैं। इस दौरान पराग और मोतीबेन आंखों ही आंखों में बातें कर रहे होते हैं जिसे देख अनुपमा को आभास होता है कि कुछ तो गड़बड़ है।