Anupama Today Episode: प्यार में पागल मीनू उठाएगी ये बड़ा कदम, सीरियल की लव स्टोरी अब आएगा तूफान...

Anupama 25 September 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में बुधवार 25 सितंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-09-25 09:28 GMT

Anupama 25 September 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... अनुपमा के सामने मीनू और सागर की लव स्टोरी का खुलासा अनुपमा के सामने हो गया है। पाखी और तोषू, अनुपमा के सामने ये बात काफी ड्रामे के साथ रखते हैं। इतना ही नहीं तोषू सागर पर चोरी का आरोप भी लगा देता है, जिसके बाद दोनों में जमकर हाथापाई हो जाती है। तो आइए जानते है कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अनुपमा अनुज के सामने अपना दर्द बयां करती है और बोलती है कि उसने जरूर कोई पाप किए होंगे तभी उसके दुख खत्म नहीं होते। इसी दौरान डॉली आशा भवन में मीनू की शादी का ऐलान कर देती है और किसी की भी न सुनने की बात करती है। दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को समझाता है कि उसे मीनू और सागर को समझना चाहिए। वह सागर और मीनू से नाराज रह सकती है लेकिन उन्हें प्यार करने से मना नहीं कर सकती। उसे मीनू और सागर के प्यार को समझना चाहिए। इसी भी तोषू और पाखी मिलकर सागर को भड़काते हैं और इसके सामने मीनू के लिए लड़का सिलेक्ट करते हैं।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अनुपमा डॉली को सही ठहराती है और बोलती है कि हर मां चाहती है उसकी बेटी की शादी बड़े घर में हो। तब अनुज अनुपमा को समझाता है लेकिन अनुपमा मानती है कि अगर मीनू और सागर परिवार के खिलाफ जाकर कुछ करते हैं तो गलत होगा। डॉली और बा मीनू को समझाते हैं और सागर को भूलने की सलाह देते हैं। दोनों लव मैरिज को गलत बताते हैं और बा इज्जत की बात करती है। तब मीनू बा को आईना दिखाती है। मीनू साफ बोलती है कि अभी हम मामी के टुकड़ों पर पल रहे हैं। पूरे मोहल्ले के सामने समान घर से बाहर फेंक दिया गया। मामू पैसे लेकर भाग गए और आप इज्जत की बात कर रही हैं। अनुपमा और अनुज को बात चलती है और अनुज अनुपमा का ध्यान भटकाने के शादी की बात कर लेता है लेकिन अनुमान मना करती है तो अनुज उसे समझाता है।

Full View

Tags:    

Similar News