Anupama Today Episode: प्रेम और पराग के बीच बढ़ी कड़वाहट, फिर लगी अनुपमा की लाड़ली का जबरदस्त क्लास...

Anupama 22 February 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शनिवार 22 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2025-02-22 13:05 GMT
Anupama Today Episode: प्रेम और पराग के बीच बढ़ी कड़वाहट, फिर लगी अनुपमा की लाड़ली का जबरदस्त क्लास...
  • whatsapp icon

Anupama 22 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... राजा और ईशू का रोमांस चलता है और दोनों ही ऐसे मस्ती मजाक में उस कमरे में पहुंच जाते हैं, जहां मोटी बा सो रही होती है और दोनों को खूब सुनाती है. अनुपमा आकर भी ईशानी को ले जाती है तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, जब होटल बुक नहीं हो पाएगा तो कोठारी परिवार को शाह हाउस में ही रात बितानी पड़ेगी, जिसके लिए सभी घरवाले काफी एक्साइटेड दिखेंगे तो वहीं पराग कोठारी और मोटी बा इरिटेट हो जाएंगे. अनुपमा के घर में पराग को नींद नहीं आ रही होगी, जिसके बाद वह प्रेम के पास आकर सो जाएगा, वहीं दूसरी ओर अनुपमा को नींद नहीं आ रही होगी और उसके साथ राही भी उठ जाएगी. अनुपमा राही से कहेगी कि वह इस बात को लेकर टेंशन में है कि कहीं कुछ गड़बड़ ना हो जाए. उधर वसुंधरा कहेगी की उसने यह कभी नहीं सोचा था कि वह कभी अनुपमा के घर में आकर रात गुजारेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रेम पराग को अनिल काकू समझकर अपने दिल की सारी बातें निकाल देगा, वह कहेगा कि पराग ने ही उसे क्रिकेट खेलना सिखाया था और वह बचपन में पराग को अपना हीरो मानता था. अगली सुबह पराग और प्रेम को एक साथ सोया देखकर हर कोई खुश हो जाएगा तो वहीं बॉशरूम जाने के लिए शाह और कोठारी परिवार के बीच नोकझोंक देखने को मिलेगी.

शो में आप आगे देखेंगे कि, पराग राही की तारीफ करेगा और कहेगा कि उसका क्रिकेट खेलने का आइडिया बहुत अच्छा था. पराग की बात सुनकर राही और अनुपमा काफी खुश हो जाएंगे. उधर प्रेम को पता चलेगा कि इन्वेस्टर ने डील कैंसिल कर दी है, जिससे राही और प्रेम काफी परेशान हो जाएंगे. उधर पराग सोचेगा कि कैसे उसने ही सभी इन्वेस्टरों को अनु की रसोई में इन्वेस्ट करने से मना किया था. वसुंधरा अनुपमा से पूछेगी कि क्या उसने लिस्ट देख ली है, जिस पर वह कहेगी कि हां. लेकिन बाद में अनुपमा कहेगी कि कोठारी परिवार की लिस्ट काफी लंबी है और उसे समझ नहीं आ रहा कि वह सबुछ कैसे मैनेज करेगी, अनु कहेगी कि वह अब और भी काम उठाएगी, जिस पर हसमुख कहेगा कि वैसे ही इतना वर्क प्रेशर झेल रही है, ऐसे में काम का इतना लोड उसकी तबियत को खराब कर देगा, जिस पर अनुपमा इमोशनल हो जाएगी और कहेगी कि उसे केवल एक मां की ही नहीं बल्कि पिता का फर्ज भी निभाना है.

Tags:    

Similar News