Anupama Today Episode: माही के साथ रोमांस करेगा प्रेम, टूटकर बिखर जाएगी अनुपमा की राही...

Anupama 31 December 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में मंगलवार 31 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-12-31 14:36 GMT
Anupama Today Episode: माही के साथ रोमांस करेगा प्रेम, टूटकर बिखर जाएगी अनुपमा की राही...
  • whatsapp icon

Anupama 31 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... माही ये बात सुन लेती है कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता और वह खुद को कमरे में बंद कर लेती है. दूसरी तरफ अनुपमा प्रेम से बात करने के लिए उसे रोकती है. इस मौके पर प्रेम अनुपमा को अपने बारे में सब सच बताने वाला होता है, लेकिन तभी पीछे से माही की पूल में कूदने की आवाज आ जाती है. तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, राही प्रेम का प्यार ठुकरा चुकी है और वह प्रेम को माही से शादी करने के लिए मनाती है, लेकिन अब प्रेम नया ड्रामा करेगा. प्रेम माही से बात करेगा और उसके साथ डेट पर जाने का फैसला लेगा, जिस वजह से माही बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी. इस डेट पर दिलचस्प चीज यह है कि कि राही भी दोनों के साथ वहीं मौजूद होगी. प्रेम इस डेट पर माही के साथ कपल डांस करेगा. इतना ही नहीं, माही प्रेम को सबके सामने हग भी कर लेगी और ये सब देखकर अनुपमा की लाडली राही का दिल टूट जाएगी. इसी वजह से वह अपना दुख छुपाने के लिए घर वापिस आकर सीधा अनु की रसोई में जाएगी और फिर दोनों ही अपना दुख छुपाने के लिए मिर्च खाते दिखाई देंगे. इस पूरे ड्रामे के बाद प्रेम और राही का छोटा सा रोमांटिक सीन आएगा. दोनों एक दूसरे की बाहों में होंगे.

शो में आप आगे देखेंगे कि, अनुपमा में अभी प्रेम का सच सबके सामने आना बाकी है. प्रेम एक अमीर बाप की औलाद है लेकिन वह अनुपमा से अपना सच छुपा रहा है. इतना ही नहीं, प्रेम अपने पिता से नफरत करता है और इसकी वजह का भी अब तक खुलासा नहीं हुआ है. इसी वजह से शो में अभी और भी ड्रामे होने बाकी है. आने वाले दिनों में प्रेम का सच सबके सामने आता हुआ नजर आएगा, जो हर किसी को हैरान कर देगा.

Full View

Tags:    

Similar News